×

Corona Case In Lucknow: लखनऊ में कोरोना का कहर, पिछले तीन दिनों में 200 से ज्यादा नए मामले, 360 एक्टिव केस

Corona Case In Lucknow: लखनऊ में कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ में आज 79 नए केस हैं। वहीं, रविवार को 80 मामले मिले थे। तो, शनिवार को 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बता दें कि, मौजूदा समय लखनऊ में 360 एक्टिव मामले हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Jan 2022 9:16 PM IST
corona case in lucknow
X

लखनऊ में कोरोना का कहर। 

Corona Case In Lucknow: पूरे देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (coronavirus new variant omicron) ने हाहाकार मचा रखा है। कई राज्यों में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं कुछ प्रदेशों में कक्षाओं को 50 प्रतिशत की क्षमता के चलाने की नौबत आ गई है। उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट (High Court in Uttar Pradesh) ने ऑनलाइन हियरिंग भी शुरू कर दिया है। वहीं, रोजाना आने वाले मामलों में क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बता दें कि, सोमवार से प्रदेश में 15-18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू (Corona vaccination in Uttar Pradesh) हो गया है। लेकिन, ताजा जारी हुए आंकड़ों में 11 जून, 2021 के बाद सबसे ज्यादा मामले आए हैं। आज प्रदेश में 572 नए केस मिले हैं, जिसमें यदि राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां से 86 मामले सामने आए हैं। जिसमें 79 नए केस (corona new case in lucknow) हैं। इस लिहाज से लखनऊ में पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं।

पिछले तीन दिनों में सामने 238 नए मामले

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना (corona in lucknow) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद केसों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बात करें यदि सोमवार की तो, आज 86 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 79 नए केस हैं। जबकि, इसमें छह दूसरे जिले से और दो रिपीट मामले हैं। इसमें छह दूसरे जिले से और दो रिपीट मामले हैं। वहीं, रविवार को 80 मामले मिले थे। तो, शनिवार को 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसमें मेदांता अस्पताल के 11 कर्मचारी भी शामिल थे। बता दें कि, मौजूदा समय लखनऊ में 360 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना केसों की जानकारी

3 जनवरी- 79 केस

2 जनवरी- 80 केस

1 जनवरी- 79 केस

RRT टीमों की बढाई जा रही संख्या

लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना के मामलों (Corona case in Lucknow) के बारे में जब जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी (Health Education and Information Officer Yogesh Raghuvanshi) से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि "जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे हैं। उस हिसाब से रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) की संख्या बढ़ाई जा रही है। जगह-जगह फोकस सैम्पलिंग व रैंडम सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है।"

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story