×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Vaccination News: बुजुर्गों-बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लखनऊ तैयार, 183 सेंटरों पर होगा टीकाकरण

Corona Vaccination In Lucknow: लखनऊ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 'बच्चों और बुजुर्गों को लेकर वैक्सिनेशन शुरू होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे पास 183 सेंटर पूरी तरह तैयार हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Dec 2021 8:13 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

Lucknow: बुजुर्गों और बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर लखनऊ तैयार। 

Corona Vaccination In Lucknow: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 15-18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण (corona Vaccination)कराने का ऐलान किया। साथ ही, उन्होंने हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन केयर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है, जो किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे थे। बता दें कि 3 जनवरी से बच्चों का और 10 जनवरी से बुजुर्गों सहित हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू होगा।

लखनऊ में तैयार हैं 183 सेंटर

इसी बात को ध्यान में रखते हुए 'न्यूज़ट्रैक' ने लखनऊ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह (Lucknow District Immunization Officer Dr. MK Singh) से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि 'बच्चों और बुजुर्गों को लेकर वैक्सिनेशन शुरू होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे पास 183 सेंटर पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास साइट्स, वैक्सीन, लॉजिस्टिक्स सब मौजूद हैं।' एसीएमओ डॉ. एमके सिंह (ACMO Dr. MK Singh) ने बताया कि मंगलवार शाम तक गाइडलाइन आ जाएंगी, जिसके बाद उसी के अनुसार कार्य कराया जाएगा।

लोकबंधु में डेडिकेटेड बूथ बनाने की तैयारी

कानपुर रोड़ स्थित लोकबंधु राजनारायण जिला चिकित्सालय (Lokbandhu Rajnarayan District Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (Medical Superintendent Dr. Ajay Shankar Tripathi) ने बताया कि 'हमारे अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से डेडिकेटेड बूथ बनाया जाएगा। जहां पर सिर्फ बच्चों का ही टीकाकरण होगा।' उन्होंने बताया कि बच्चों को तो भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन, हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कौन-सी वैक्सीन लगेगी, इस बारे में अभी गाइडलाइन आना अभी बाकी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करे



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story