×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus in UP: कोरोना को लेकर सीएम योगी चिंतित, कहा 25 से 30 लाख लोगों को प्रतिदिन लगाई जाए वैक्सीन

Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi statement Corona) ने चिंता व्यक्त किया है, हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 6 Nov 2021 6:33 PM IST
Ayodhya News
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: फोटो- न्यूजट्रैक

Coronavirus in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोविड-19 (COVID-19) के केस बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों (cases of corona infection) में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आ रहे लोगों की कोविड जांच अवश्य की जाए। उन्होंने बस, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराए जाने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 से 30 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन की डोज लगाईं जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने कानपुर नगर में जीका वायरस पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। तथा स्वच्छता सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए।

राज्य में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले

अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में बताया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 15 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

photo - social media

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 83 है। यह भी बताया गया कि आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बहराइच, बाराबंकी, भदोही, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुलतानपुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 72,969 कोरोना टेस्ट (Corona test) किए गए। अब तक राज्य में 8 करोड़ 43 लाख 75 हजार 849 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में गत दिवस तक 13 करोड़ 28 लाख 13 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 9 करोड़ 90 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त हो चुकी है। 3 करोड़ 37 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार 67.18 प्रतिशत लोगों ने एक डोज तथा 22.91 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story