×

UP में कोरोना धमाका: हालात होते जा रहे बेकाबू, दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद-मेरठ में मामले सबसे ज्यादा

Coronavirus in Uttar Pradesh: प्रदेश में अचानक ही मामलों में तेजी देखने को मिली है। तमाम विशेषज्ञ की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। यूपी में मात्र तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 562 मामले सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 3 Jan 2022 12:16 PM IST
Coronavirus: अमेरिका में कोविड के महाविनाश की चेतावनी, दक्षिण अफ्रीका में चौथी लहर का पीक पार, जानें अन्य देश का हाल
X

(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Coronavirus In Uttar Pradesh: दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने नाक में दम कर दिया है। यहां अब यह खतरनाक रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में अचानक ही मामलों में तेजी देखने को मिली है। तमाम विशेषज्ञ की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। यूपी में मात्र तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 562 मामले सामने आए हैं।

हालांकि, इन सबके बीच राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तैयार होने के दावे कर रही है। देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत से मचे तांडव के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद जारी है। यूं तो देश के सभी राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश के दो जिलों गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में इसका प्रभाव व्यापक दिख रहा है।

गाजियाबाद-नोएडा में 42 प्रतिशत मामले

दरअसल, इन दोनों जिलों की सीमा दिल्‍ली से सटे हैं। इन दोनों शहरों से हर रोज 60 से 70 प्रतिशत लोगों का दिल्‍ली आना-जाना होता है। इस वजह से तेजी से कोरोना फैल रहा है। प्रदेश में कुल मिलने वाले कोरोना के मामलों में 42 प्रतिशत तक मामले इन्हीं दो जिलों के हैं। इसी के मद्देनजर यूपी में आज से किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए अब तक 90 फीसद बुकिंग हो चुकी है।

मेरठ में भी बढ़े मामले

वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के एक अन्य जिले मेरठ में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। विदेश से आए आठ लोगों सहित रविवार को 2,402 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर डॉक्टर और दो रेजिडेंट चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके अलावा श्रीलंका से सरधना आया एक युवक भी संक्रमित निकला है।

दिल्ली में बढे मामलों का असर एनसीआर में

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 552 कुल मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से रहे। गौतमबुद्ध नगर से 117 मामले और गाजियाबाद से 93 मामले आए। इन दोनों जिलों से 210 मामले और बचे हुए 73 जिलों में केवल 332 मामले आए हैं। एनसीआर के ये दोनों जिले दिल्‍ली की सीमा से सटे हैं। चूंकि दिल्‍ली में काफी तेजी से कोरोना फैल रहा है, इसलिए इन दोनों जिलों में मामले अधिक आए हैं। हाईकोर्ट के काम 'वर्चुअल मोड' में

उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के बीच, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति ने आज 3 जनवरी से दोनों पीठों यानी लखनऊ और इलाहाबाद में 'वर्चुअल मोड' के माध्यम से कार्य करने का निर्णय लिया है। मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी 2022 से ऑनलाइन सुनवाई मोड को चुना जाएगा।

लेकिन, उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर जिस तरह से चुनावी सभाएं हो रही हैं, उससे स्प्रेड बढ़ने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनावी सभाएं चिंता का सबब बन रही हैं। आम लोगों को भी भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचना चाहिए। साथ ही मास्क का प्रयोग करना चाहिए।up mein badh rahe corona cases,lucknow me corona



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story