×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus Third Wave: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए 27 एवं 28 को मॉकड्रिल

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका को देखते हुए आगामी 27 एवं 28 अगस्त को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम विभिन्न जिलों में जाकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगी।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 24 Aug 2021 11:29 PM IST
Mockdrill on 27th and 28th to deal with possible third wave of Corona
X

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए मॉकड्रिल: फोटो- सोशल मीडिया

Coronavirus Third Wave: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका को देखते हुए आगामी 27 एवं 28 अगस्त को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम विभिन्न जिलों में जाकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन, पीकू एवं नीकू बेड, स्वास्थ्य से संबंधित नये उपकरण तथा ऑक्सीजन प्लांट आदि को देखा जायेगा तथा मॉक ड्रिल भी की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग से कोरोना संक्रमण में कमी आयी है।

प्रदेश में एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 352 हो गये

उन्होंने बताया कि इसके कारण ही 30 अप्रैल के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 352 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 28 हो गये है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कोविड टेस्ट किये जा रहे है। उत्तर प्रदेश देश में 7 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला इकलौता राज्य है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के मामले घटकर मात्र 352 हो गये: फोटो- सोशल मीडिया

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी निगरानी समितियों द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। सहगल ने बताया कि मेडिकल काॅलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू आइसोलेशन बेड की संख्या 6600 से अधिक हो गई है। इसी प्रकार, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में 5,850 बेड खास तौर पर तैयार कर लिए गए हैं। वर्तमान में 56,000 आइसोलेशन बेड और 18000 आईसीयू बेड कोविड की जरूरतों के अनुरूप उपलब्ध हैं। अब तक प्रस्तावित 552 ऑक्सीजन प्लांट में से 336 चालू हो चुके हैं।

अब तक कुल 6,42,27,955 डोज लगायी गयी: फोटो- सोशल मीडिया

अब तक कुल 6,42,27,955 डोज लगायी गयी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 34 लोग तथा अब तक 16,86,006 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कल 7,37,276 वैक्सीन की डोज लगायी गई। पहली डोज 5,40,26,148 तथा दूसरी डोज 1,02,01,807 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,42,27,955 डोज लगायी गयी हैं।




\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story