TRENDING TAGS :
Covid new variant omicron : यूपी सरकार अलर्ट मोड पर, पांच जिलों पर पैनी नजर, बढ़ेगा जांच व स्क्रीनिंग का दायरा
Covid new variant omicron : कोरोना वायरस (Corona Virus cases in india) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Covid new variant omicron) को लेकर योगी सरकार सतर्क है।
Covid new variant omicron : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (America new variant) के सामने आने के बाद देश में अलर्ट जारी किया गया है। सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh main alert) में सरकार पीएम की अहम बैठक के बाद अलर्ट मोड पर काम कर रही है। प्रदेश में इस नए वैरिएंट (corona new Variant) को लेकर सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश भी दिए गए हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus cases in india) के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Covid new variant omicron) को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार (Up sarkar) के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी है। जिसके चलते यात्रियों की एयरपोर्ट पर निःशुल्क आरटीपीसीआर की जांच की जाएगी।
सरकार ने डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर विकास इंदु अग्रवाल (State Surveillance Officer Vikas Indu Agarwal) ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों के डीएसओ, सीएमओ, डीआईओ (DIO) और एक्प् बढ़र्ट संग एक अहम बैठक की गई है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार (Up sarkar Monitoring karegi) ने डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। विदेश से लौटे यात्रियों में 14 दिन के भीतर लक्षण दिखने पर उनकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही पहले से सक्रिय सर्विलांस टीमें और भी तेजी से काम करेंगी। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद इस नए वैरिएंट (Corona Virus new variant) का सामना करने के लिए यूपी पूरी तौर पर तैयार है। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं
एयरपोर्ट पर जांच और स्क्रीनिंग बढ़ेगा
24 करोड़ वाली आबादी वाले प्रदेश में नए वैरिएंट को लेकर हर एक चरण पर प्रदेश सरकार सतर्कता बरत रही है। एयरपोर्ट पर अब जांच और स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच और स्क्रीनिंग अब और तेजी से किए जाने के निर्देश प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं। इसके साथ ही अब विदेश से लौटे यात्री 15 दिन स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेंगे
यूपी के पांच जिलों पर है अधिकारियों की पैनी नज
नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते प्रदेश सरकार ने आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ व कानपुर में बड़ी संख्या में आने वाले विदेशियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी लगातार इसको लेकर जिलों से सम्पर्क में हैं। जिलों से कोविड की स्थिति के साथ वहां पर टीका की पहली व दूसरी डोज का लाभ लेने वालों की सूची मांगी गई है। पहले व मौजूदा हालात और उसके आगे की योजनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों से प्लान भी मांगा गया है
नए वैरिएंट का सामना करने के लिए यूपी है तैयार
केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व एराज मेडिकल कॉलेज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान हेल्थल इंफ्रास्ट्र क्च र पर जोर देकर प्रदेश को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाया है। सरकार ने कम समय में प्रदेश में नए ऑक्सीपजन प्लांतट, नए मेडिकल कॉलेज, बेड की संख्याम में विस्ता र, डॉक्ट रों की भर्ती, सीएचसी पीएचसी का विस्तासर करते हुए यूपी को सवास्य्ों सुविधाओं से लैस किया है जिससे आने वाले समय में भी यूपी ऐसी चुनौतियों का सामना डटकर कर सकता है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सफलतापूर्वक सामना करने वाला यूपी नए वैरिएंट का सामना करने के लिए भी तैयार है
taza khabar Aaj ki Uttar Pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 202।