×

COVID-19 Vaccination Lucknow: स्कूलों में टीकाकरण से छात्रों में दिखा जोश, CMS की पांच ब्रांचो में 3800 से ज़्यादा किशोरों का हुआ वैक्सीनेशन

COVID-19 Vaccination Lucknow: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा विद्यालयों में टीकाकरण का लिया गया फ़ैसला सही साबित हो रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 4 Jan 2022 7:08 PM IST
corona vaccination campaign intensified in jhansi
X
कोरोना वैक्सीनेशन की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

COVID-19 Vaccination Lucknow: राजधानी में स्कूलों में वैक्सीनेशन (covid vaccination kids) की प्रकिया शुरू हो गई है। जिसका ज़बरदस्त असर भी देखने को मिल रहा है। जहां सोमवार को पूरे लखनऊ में मात्र 3772 किशोरों ने वैक्सीन लगवाई थी, वहीं मंगलवार को सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) की पांच ब्रांचो में ही 3800 से अधिक छात्रों का टीकाकरण किया गया।

जिससे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा विद्यालयों में टीकाकरण का लिया गया फ़ैसला सही साबित हो रहा है। इस बारे में सीएमएस के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. जगदीश गांधी ने कहा कि युवा पीढ़ी के सहयोग से कोरोना महामारी को इस वर्ष जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा।

कोरोना वैक्सीन लगवाते सीएमएस छात्र (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

पांच ब्रांचों में 3817 छात्रों ने लगवाई वैक्सीन

बता दें कि सी.एम.एस. की पाँच कैम्पसों सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), महानगर कैम्पस, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं कानपुर रोड कैम्पस में 'कोविड वैक्सीनेशन कैम्प' लगाकर कक्षा-9 से 12 तक के छात्रों को कोविड टीका लगाया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीनेशन कार्ड दिखाते बच्चे (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत अपने-अपने विद्यालय परिसरों में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। छात्रों के चेहरों पर कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह, विश्वास व कोरोना को जड़ से खत्म करने का संकल्प साफ देखा जा सकता था। सी.एम.एस. के अभिभावकों ने भी विद्यालय परिसर में ही कैम्प लगाकर बच्चों के टीकाकरण करवाने के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

• कानपुर रोड़- 600

• अलीगंज- 1000

• गोमती नगर एक्स्टेंशन- 420

• महानगर- 600

• गोमती नगर (प्रथम कैम्पस)- 1197

वैक्सीन लगवाने के बाद बोले बच्चे:-

• सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-11 के छात्र आदित्य मिश्रा ने कहा कि 'यह टीकाकरण मेरे लिए सुखद अनुभव था और अब मैं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ'।

• कक्षा-12 की छात्र श्रिया जायसवाल का कहना था कि 'कोविड टीके की पहली डोज के लिए मैं अत्यन्त उत्साहित थी और वो भी अपने स्कूल परिसर में ही।'

• कक्षा-11 की छात्रा आयुषी अग्रवाल ने कहा कि 'मैं थोड़ा घबरा रही थी, किन्तु जब मुझे पता चला कि स्कूल में ही अन्य छात्रों के साथ वैक्सीन लगाई जायेगी, तब मैंने स्वयं को बहुत सहज महसूस किया।'

• गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 छात्रा सुष्मिता शर्मा का कहना था कि 'स्कूल में वैक्सीन लगवाना मेरे लिए बिल्कुल नया व सुखद अनुभव रहा।'

• गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की ही कक्षा-9 छात्रा आरुषी श्रीवास्तव ने कहा कि 'मैं अपने अन्य दोस्तों को भी वैक्सीन की डोज लेने को प्रेरित करूँगी।'


युवा पीढ़ी के सहयोग से कोरोना महामारी को ख़त्म किया जाएगा

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति सी.एम.एस. छात्रों में गजब का उत्साह इस बात का संकेत हैं कि कोरोना को लेकर छात्र काफी सचेत व जागरूक हैं। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों ने अपने-अपने कैम्पस में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने में जो अतुलनीय योगदान दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम होगी। निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के सहयोग से कोरोना महामारी को इस वर्ष जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा, ऐसा मुझे विश्वास है।




Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story