TRENDING TAGS :
सायबर क्राइम की गिरफ्त में 2 ठग, सेना अधिकारी बनकर करते थे ठगी
साइबर क्राइम की टीम ने नोएडा से ठग गिरोह के 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।
लखनऊ। एक लंबे समय से लोगों को विभिन्न तरीके से लालच देकर ठगने वाले गिरोह के 2 युवकों को साइबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।
ठगों से 10 बैंकों के एटीएम कार्ड व 6 पीएसओ मशीन बरामद
इन ठगों को साइबर क्राइम की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवकों को पास से साइबर क्राइम की टीम को 10 बैंकों के एटीएम कार्ड व 6 पीएसओ मशीन बरामद हुईं हैं। साथ ही गिरफ्तार ठगों के विभिन्न बैंकों में जमा 2 लाख 37 हजार रुपये को भी सीज कर दिया गया है। अब साइबर क्राइम की टीम को इस गैंग के सरगना की तलाश है जो देश के राजस्थान प्रान्त के भरतपुर में इस समय रह रहा है। जो देश में ठगों का नेटवर्क चलाने वाले शाहरुख गिरोह का मास्टरमाइंड है।
हरियाणा प्रान्त के मेवात इलाके के रहने वाले हैं दोनों ठग
साइबर क्राइम के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ठगों का नाम शमशेर व सफी मोहम्मद है। दोनों ठग हरियाणा प्रान्त के मेवात इलाके के रहने वाले हैं। अपने मुखबिर साइबर क्राइम की टीम को सूचना मिली थी कि 3 ठग आज नोएडा शहर में किसी को अपनी ठगी के जाल में फांसने के लिए आने वाले हैं। अपने मुखबिर की सूचना के आधार पर साइबर क्राइम की टीम ने इन ठगों की गिरफ्तारी के लिए नोएडा शहर में जाल फैला दिया।
जैसे ही इन तीनों ठग हरियाणा प्रान्त की तरफ से दिल्ली होते हुए नोएडा में प्रवेश किया तभी साइबर क्राइम की टीम ने 3 ठगों में से 2 को दबोच लिया जबकि उनका तीसरा युवक मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए अब साइबर क्राइम की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सेना का अधिकारी बनकर लोगों को बना ठगी का शिकार
साइबर क्राइम टीम के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों ठग सेना का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी किया करते थे। इसके साथ ही गिरफ्तार इन जालसाजों का पूरा गिरोह लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपयों की अवैध वसूली भी किया करते थे।
साइबर क्राइम टीम की पूछताछ में गिरफ्तार इन दोनों ठगों ने बताया है कि उनका अन्य सदस्य खुद को सेना का बड़ा अधिकारी बता कर सामान व फ्लैट बाजार से सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर उनसे लाखों रुपयों की ठगी किया करता था। साथ में बाजार में बिकने वाले महंगे सामानों को आर्मी कैंटीन से कम कीमत में दिलवाने का लालच देकर लोगों से एडवांस रकम लेकर हड़प जाते थे। वहीं, गिरफ्तार किए गए ठगों से साइब्र क्राइम की टीम पूछताछ कर रही है।