×

Dengue in Lucknow: नहीं थम रहा डेंगू का कहर! मंगलवार को मिले डेंगू के 16 नए मरीज़, 26 घरों को दिया गया नोटिस

राजधानी लखनऊ में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिए प्रशासन भी तैयार

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 28 Sep 2021 3:17 PM GMT
Dengue
X

डेंगू की डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Dengue in Lucknow: स्वास्थ्य विभाग डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों को रोकने हेतु तरह-तरह के अभियान चला रहा है। लेकिन उसका असर अभी दिखा नहीं है। मंगलवार को लखनऊ में 16 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। राजधानी में डेंगू और तेज़ बुखार (Viral Fever) के बढ़ते मरीज़ों के मद्देनजर अलग-अलग क्षेत्रों में एंटीलार्वा व फॉगिंग का छिड़काव किया गया।

डेंगू मरीज़ों का आंकड़ा

21 सितंबर (मंगलवार) - 26

22 सितंबर (बुधवार) - 16

23 सितंबर (गुरुवार) - 24

24 सितंबर (शुक्रवार) - 10

25 सितंबर (शनिवार) - 24

26 सितंबर (रविवार) - 12

27 सितंबर (सोमवार) - 08

28 सितंबर (मंगलवार) -16

इन इलाकों में मिले 16 नए मरीज़

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि आज टूडियागंज, अलीगंज, ऐशबाग, एनके रोड, आलमबाग, इन्दिरानगर आदि क्षेत्र में कुल 16 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये।


इन इलाकों का किया गया दौरा

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लाला लाजपत राय, राजीव गॉधी-प्रथम एवं द्वितीय, बालागंज, फैजुल्लागंज-तृतीय, अलीगंज, चिनहट-प्रथम एवं द्वितीय, दौलतगंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही, आमजन को डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी।


डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।


26 घरों को दिया गया नोटिस

मंगलवार को कुल 2059 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 26 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story