×

Dimple Yadav Corona Positive: डिंपल यादव ने कबूली वैक्सीन लगवाने की बात, अखिलेश यादव ने मोदी की वैक्सीन कहकर नहीं लगवाई

यूपी में खलबली उस वक़्त मच गई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बर आई।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 22 Dec 2021 5:14 PM IST (Updated on: 22 Dec 2021 5:14 PM IST)
Dimple Yadav Corona Positive: डिंपल यादव ने कबूली वैक्सीन लगवाने की बात, अखिलेश यादव ने मोदी की वैक्सीन कहकर नहीं लगवाई
X

Dimple Yadav Corona Positive: बुधवार को उत्तर प्रदेश में हलचल बढ़ गई। एक ओर कोरोना वायरस के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ़ प्रदेश में मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी में खलबली उस वक़्त मच गई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव (Dimple Yadav Corona Positive) आने की ख़बर आई। साथ ही, उनकी बेटी के भी कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि टीना यादव (Tina Yadav Corona Positive) की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बहरहाल, मुद्दा इस बात का है कि डिंपल यादव ने जो ट्वीट कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी के लिये किया था, उसमें उन्होंने वैक्सिनेटेड होने की बात कबूली है। जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर मंच से यह कहकर वैक्सीन लगवाने का विरोध किया है कि यह 'मोदी वैक्सीन' है।

'मैं पूरी तरह वैक्सिनेटेड हूं'
Dimple Yadav Corona Vaccinated


कन्नौज की पूर्व सांसद डिम्पल यादव (Dimple Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि "मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।"

'मोदी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Corona Vaccine) से अक्सर इस बात को लेकर सवाल पूछा जाता है कि, वह कोरोना वैक्सीन कब लगवाएंगे? जिसके जवाब में वह यह कहते हुए नज़र आ रहे थे कि वह मोदी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जिस पर काफी हो-हल्ला और बवाल भी मचा। इसके बाद, कई मीडिया इंटरव्यूज में वह अपने बयानों को बदलते हुए भी दिखे। मामला बढ़ने के बाद अखिलेश यादव ने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि जब तक हर ग़रीब को वैक्सीन नहीं लग जाएगी, तब तक वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story