×

Lucknow News: लखनऊ में महाविद्यालय में कम आवेदन के कारण तारीख को आगे बढ़ाया गया

Lucknow News: लखनऊ में स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के कई कॉलेजों ने अपनी तारीख बढ़ा दी है।

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Shweta
Published on: 21 Aug 2021 6:27 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सोशल मीडिया)

Lucknow News: लखनऊ में स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के कई कॉलेजों ने अपनी तारीख बढ़ा दी है। क्योंकि अभी तक काफी कम आवेदन आये थे। जिसके कारण तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए जिन स्टूडेंट को एडमिशन लेना है वो इस आखिरी मौके को न गवाए और जल्द से जल्द आवेदन ले।

बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक स्नातक और परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए आखिरी मौका है। कई कालेजों ने आवेदन के लिए तिथि बढ़ाते हुए अंतिम तारीख तय कर दी है। यहां दाखिले मेरिट से लिए जाएंगे। इनमें महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना, महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला पीजी कालेज शामिल हैं। वहीं, आवेदनों की संख्या कम होने और अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष के सभी नतीजे न आने की वजह से केकेसी और विद्यांत हिन्दू डिग्री कालेज ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।

विद्यांत हिन्दू डिग्री कालेज में बीए, बीकाम, एमकाम और एमए इतिहास में आवेदन की संख्या कम है। इसलिए 15 सितंबर तक आवेदन करके प्रवेश लेने का मौका दिया गया है..इसके पहले ये आवेदन 20 अगस्त तक होने थे। कालेज प्रशासन के मुताबिक फार्म भरकर तुरंत प्रवेश लिया जा सकता है। फार्म की कीमत 700 रुपये है। यह आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। कालेज में कुल 1,170 सीटों पर प्रवेश होंगे। केकेसी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शुक्रवार को 28 अगस्त तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। प्राचार्य डा. मीता साह ने बताया कि कालेज में 4,030 हजार सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। इनमें 2,920 रेगुलर और 1,110 सीटें सेल्फ फाइनेंस की हैं। मेरिट की घोषणा और प्रवेश की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story