×

Gandhi Jayanti: संभल में सपा नेता का वीडियो वायरल, बापू के सामने रोने लगे फूट-फूट कर

समाजवादी के नेता ने गांधी की प्रतिमा के समक्ष फूट फूट कर रोया, वीडियो वायरल

Newstrack          -         Network
Published on: 2 Oct 2021 11:04 PM IST
Ghalib Khan
X

गांधी प्रतिमा के समक्ष आंसू बहाते सपा नेता (फोटो-न्यूजट्रैक)

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती पर पूरे देश ने बापू को नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन इस मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपा के नेता गालिब खान बापू की प्रतिमा के सामने रोते हुए दिख रहे हैं, सपा के दूसरे कार्यकर्ता उन्हें चुप कराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सपा नेता का यह वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया भी मिल रही है, कोई इसे ड्रामेबाजी बता रहा है तो कोई इसका मीम बनाकर उनका मजाक उड़ा रहा है, इस कार्यक्रम का आयोजन हयातनगर के पक्का बाग में किया गया था।

सपा नेता गालिब खान का है वीडियो

दरअसल गांधी जयंती के मौके पर संभल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में बापू की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण किया गया, यहीं पर उनके साथी गालिब खान महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने रोने लगे, उनके पास खड़े दूसरे कार्यकर्त्ता उन्हें चुप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि खान के आंखों से आंसू तो नहीं दिखे लेकिन नौटंकी जरूर दिखाई दी, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनका मजाक भी बनाया जा रहा है।

2019 में भी वायरल हुआ था वीडियो

बता दें इससे पहले साल 2019 में भी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर फव्वारा चौक में कार्यक्रम के दौरान फिरोज खान का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, उसके बाद वह वहां पर बापू के सामने फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद आज एक बार फिर सपा नेताओं का वैसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story