×

BRD अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉ. कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दाव (BRD) मेडिकल कॉलेज में चर्चित बच्चों की मौत मामले में योगी सरकार ने गुरुवार (11 नवंबर 2021) को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया है।

aman
By aman
Published on: 11 Nov 2021 12:17 PM IST (Updated on: 11 Nov 2021 12:49 PM IST)
Dr. kafeel khan scores court relief over citizenship law
X

 डॉक्टर कफील खान को कोर्ट ने दी राहत, केस किया रद्द

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज में चर्चित बच्चों की मौत मामले में योगी सरकार ने गुरुवार (11 नवंबर 2021) को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर कफील खान (Dr. Kafeel Khan) को बर्खास्त कर दिया है। बता दें, कि इस मामले में डॉ. कफील खान पहले ही सस्पेंड किये जा चुके थे।

दरअसल, साल 2017 के अगस्त महीने में गोरखपुर के बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। तब इस मामले में डॉ. कफील खान को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में डॉ. कफील खान सहित कुल नौ लोगों पर लापरवाही का आरोप लगा था। अपना निलंबन खत्म कराने को लेकर डॉ. कफील खान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी मदद की गुहार लगाई थी।

जांच कमेटी हुई थी गठित

जानकारी के लिए बता दूं, कि साल 2017 में बीआरडी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से एक के बाद एक कुल 60 बच्चों की मौत हो गई थी। तब इस मामले पर सूबे की सियासत काफी गरमाई थी। उस दौरान डॉ. कफील खान को अपने काम के दौरान बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही, कफील खान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच एक कमेटी कर रही थी। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया है।

कई ट्विस्ट एंड टर्न !

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी की ओर से दायर रिपोर्ट को मान लिया था। इस रिपोर्ट में डॉ. कफील खान को निर्दोष पाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था, कि डॉ. कफील खान के खिलाफ भ्रष्टाचार या लापरवाही के सबूत नहीं मिले हैं। ज्ञात हो, कि प्रदेश सरकार ने इसी साल अगस्त महीने में फरवरी 2020 को दिए दोबारा विभागीय जांच के आदेश को वापस ले लिया था।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story