TRENDING TAGS :
Guru Tegh Bahadur: लखनऊ के गुरुद्वारों में सजेंगे दीवान, गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की निकलेगी सवारी
Guru Tegh Bahadur: 31 अक्टूबर को बाल संग्रहालय लॉन में 'गुरु तेग बहादुर साहिब 400 साल प्रकाश पर्व' (Guru Tegh Bahadur's 400th Prakash Purab) को समर्पित एक विशाल समागम बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।
Guru Tegh Bahadur's 400th Prakash Purab: "लखनऊ (Lucknow) के संपूर्ण गुरुद्वारा साहब (Sampoorna Gurdwara Sahib) के सहयोग से 31 अक्टूबर को बाल संग्रहालय लॉन में 'गुरु तेग बहादुर साहिब 400 साल प्रकाश पर्व' (Guru Tegh Bahadur's 400th Prakash Purab) को समर्पित एक विशाल समागम बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।'' ये बातें डॉ गुरमीत सिंह ने हजरतगंज स्थित एक होटल में '400 साला गुरु तेग बहादुर साहिब प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी' द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
30 अक्टूबर को गुरुद्वारा चन्दरनगर से होगी शुरुआत
मंच पर मौजूद संपूर्ण सिंह बग्गा ने कहा कि "इस अवसर के लिए संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। विश्व विख्यात स्तर के रागी जत्थे एवं कथा वाचक को आमंत्रित किया गया है। इस क्रम में 30 तारीख को प्रातः गुरुद्वारा चंदरनगर में विशेष दीवान सजाया जाएगा। शाम को एलडीए कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मानसरोवर में विशेष दीवान सजेगा।" उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रुप से संगतो द्वारा किए गए स्वर्ण दान से निर्मित पालकी साहब के ऊपर सोने का छत्र तैयार किया गया है। जिसे संपूर्ण सिंह बग्गा एवं समस्त गुरुद्वारा साहब के पदाधिकारियों एवं संगतो द्वारा गुरु महाराज को चढ़ाया जाएगा।
यह है कार्यक्रम
• 30 अक्टूबर - प्रातः गुरुद्वारा चंदरनगर एवं शाम को एलडीए कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मानसरोवर में दीवान सजेगा।
• 31 अक्टूबर- प्रातः 6:00 से शाम 5:00 बजे तक बाल संग्रहालय चारबाग में विशेष दीवान सजेगा। सायं 7:00 से रात 12:00 बजे तक गुरुद्वारा यहियागंज में विशेष दीवान सजाया जाएगा।
'शब्द कीर्तन गुरबाणी विचार' और लंगर
31 अक्टूबर को प्रातः 6:00 से शाम 5:00 बजे तक बाल संग्रहालय चारबाग में विशेष दीवान सजाया जाएगा। जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक 'शब्द कीर्तन गुरबाणी विचार' होगा एवं संपूर्ण दिवस गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। इसके लिए एक बहुत ही बड़ा पंडाल बनाया गया है। जहां फूलों और बिजली से भव्य सजावट की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
मेडिकल कैंप और रक्त दान शिविर भी लगेगा
इस अवसर पर डॉ अमरजोत सिंह के नेतृत्व में विशाल मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क परामर्श व दवाइयों का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में दुख निवारण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरकीरत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की निकलेगी सवारी
जत्थेदार जसबीर सिंह मिट्ठू के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहब की शाही सवारी पूर्ण सेवा की जाएगी। गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की सवारी को गुरुद्वारा साहब से बाल संग्रहालय लॉन तक ले जाने के लिए एक विशेष प्रकार की बस का इंतजाम किया गया है, जिसको विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा। इस मौके पर विशेष रूप से बाबा दीप सिंह सोसाइटी अमृत सेवक जत्था सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आरो पानी की सेवा की जाएगी।
गुरुद्वारा यहियागंज में होगा कार्यक्रम का समापन
31 अक्टूबर को सायं 7:00 से 12:00 तक गुरुद्वारा यहियागंज में विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर भाग लेने के लिए विश्व विख्यात मनप्रीत सिंह 'रागी', गगनदीप सिंह, जसवीर सिंह एवं विश्व विख्यात प्रचारक बाबा बंता सिंह जी का लखनऊ आगमन हो चुका है। प्रेस वार्ता में विशेष रुप से गुलशन जोहर, सतनाम सिंह सेठी, मुरलीधर आहूजा, राजू गांधी, मनमोहन सिंह सेठी और डॉक्टर अमरजोत सिंह मौजूद थे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021