TRENDING TAGS :
Independence Day 2021: लखनऊ में धूमधाम से निकाली गई 15 अगस्त की परेड
राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से परेड निकाली गयी।
15 अगस्त की परेड (फोटो-आशुतोष त्रिपाठी)
Independence Day 2021: राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से परेड निकाली गयी। इस परेड में बड़ी संख्या में पुलिस की टुकड़ी, महिला पुलिस आदि शामिल थे। परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊवासी पहुँचे।
परेड गोलागंज से शुरू होकर कैसरबाग बस स्टैंड, कैसरबाग चौराहा, बारादरी, परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
इसमें पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड, स्कूल के बच्चे, बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, अग्निशमन दस्ता की गाड़ियां तथा माउंट पुलिस शामिल होगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया।
Next Story