TRENDING TAGS :
Jaipuria Institute of Management: UPMRC के साथ 10 दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम, 43 प्रतिभागियों को मिल रही ट्रेनिंग
Jaipuria Institute of Management: प्रशिक्षण के पहले दिन की शुरुआत ईईसी के अध्यक्ष डॉ. वीर वेद रत्न और जयपुरिया इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. कविता पाठक द्वारा उद्घाटन
Jaipuria Institute of Management: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के गोमती नगर (Gomti Nagar) स्थित जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management) द्वारा 18 से 28 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के सहायक प्रबंधकों और कनिष्ठ अभियंताओं के लिए प्रबंधकीय उत्कृष्टता (मैनेजेरियल एक्सीलेंस) पर 10 दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम (एमडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपीएमआरसी के प्रतिभागियों को संचार, ग्राहक सेवा अनिवार्यता और मानव संसाधन प्रबंधन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रशिक्षण के पहले दिन की शुरुआत ईईसी के अध्यक्ष डॉ. वीर वेद रत्न और जयपुरिया इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. कविता पाठक द्वारा उद्घाटन, परिचय, संबोधन और यू.पी.एम.आर.सी के अधिकारियों के संबोधन के साथ हुई। पहले बैच में 43 प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अलावा प्रो. काजल श्रीवास्तव द्वारा स्पीकिंग विद कॉन्फिडेंस पर और प्रो. आभा दीक्षित द्वारा बिजनेस मीटिंग और राइटिंग स्किल्स पर प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी गयी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीओईटी यूपीएमआरसी के प्रिंसिपल और डीजीएम प्रशांत दुबे ने प्रशिक्षण के मूल उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को 2021 में जयपुरिया संस्थान के एनआईआरएफ के भारत में 68वे रैंक के बारे में बताया और इस उपलब्धि पर संस्थान की निदेशिका डॉ कविता पाठक को बधाई दी।
यूपीएमआरसी के महाप्रबंधक (संचालन) स्वदेश सिंह ने कहा कि "यह कार्यक्रम एक नई पहल है, जो यू.पी.एम.आर.सी. में नए जॉइनर्स के लिए वास्तव में फायदेमंद होगी। यह पहली बार नहीं है, जब हमने और जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ ने साथ मिलकर ऐसा कोई कार्यक्रम किया हो। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में संस्थान के साथ हमारे संबंधों को और मज़बूती मिलेगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, lucknow news, lucknow news in hindi, lucknow news in hindi today, Jaipuria Institute of Management lucknow, Jaipuria Institute of Management lucknow news, jaipuria institute of management lucknow news in hindi,jaipuria institute of management lucknow news in hindi today, jaipuria institute of management lucknow latest news, jaipuria institute of management lucknow latest news in hindi, jaipuria institute of management lucknow latest news toda, jaipuria institute of management lucknow latest news 2021, UPMRC lucknow, UPMRC lucknow news, upmrc lucknow news 2021, upmrc lucknow news 2021 today, upmrc latest news, upmrc lucknow