×

Jayant Chaudhary News: अगले महीने से जयंत चौधरी की ताबड़तोड़ जन सभाएं, जन आशीर्वाद यात्रायें भी निकालेंगे

अपनी इस यात्रा में चौधरी आगामी विधान सभा के चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे और भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने उजागर करेंगे l

Network
Newstrack NetworkPublished By Praveen Singh
Published on: 28 Sept 2021 5:21 PM IST
jayant chaudhary ki rally
X

Jayant Chaudhary Photo

Jayant Chaudhary News : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल भी मैदान में उतरने को तैयार है। पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary Ki Rally) के नेतृत्व में होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनावी रैलियों का कार्यक्रम भी तय हो गया है।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आगामी अक्तूबर माह में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा शुरू कर रहें हैं l अपने इस दौरे के प्रथम चरण मे जयंत चौधरी पश्चिम उत्तर प्रदेश मे 18 विशाल जनसभाओं को संबोधित कर ज़न आशीर्वाद (Jayant Chaudhary Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर सर्व समाज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगेl

राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal rally) के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आज लखनऊ में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में लाए गए तीनों कानूनों और एमएसपी पर गारण्टी, गन्ना मूल्य बढ़ाने तथा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 अक्तूबर से पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज़न आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं l अपनी इस यात्रा में चौधरी आगामी विधान सभा के चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे और भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने उजागर करेंगे l

दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 अक्तूबर को सिसौली मुजफ्फरनगर में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती किसान जागृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद 7 अक्टूबर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे l उन्होंने बताया कि श्री चौधरी 7 अक्टूबर को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जन्मस्थली नूर पुर ,(हापुड़) व खैर (अलीगढ) 11 अक्तूबर को बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) व नौगांव सादात (अमरोहा) 13 अक्तूबर सादाबाद (हाथरस) व अगौता (बुलंदशहर) 16 अक्तूबर गंगोह (सहारनपुर) व मुरादनगर (गाज़ियाबाद) 18 अक्तूबर को फतेहपुर सीकरी (आगरा) व बाजना (मथुरा) 20 अक्टूबर चाँदपुर (बिजनौर) व जेवर (गौतम बुद्ध) नगर, 25 अक्तूबर थाना भवन (शामली) व सिवालखास (मेरठ) 27 अक्तूबर बीसलपूर (रामपुर) व कांठ (मुरादाबाद)28 अक्तूबर बड़ौत (बागपत) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित कर सर्व समाज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।



Admin 2

Admin 2

Next Story