TRENDING TAGS :
अटल के जन्मदिन पर कानपुर को मेट्रो का तोहफा, 10 नवम्बर को योगी बनेंगे पहले यात्री
Kanpur Metro : कानपुर मेट्रो ट्रेन (Kanpur Metro train) के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पहले यात्री होंगे ।
Kanpur Metro : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कानपुर (kanpur Metro) में मेट्रो चलाए जाने का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) जल्द ही साकार रूप लेता दिखाई पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath government) 10 नवंबर सुबह 10 बजे मेट्रो का हरी झंड़ी दिखाकर ट्रायल संचालन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्य सरकार की पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसम्बर को इसके औपचारिक उद्घाटन का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराने की योजना है।
कानपुर मेट्रो को हरी झंडी
खास बात यह है कि कानपुर मेट्रो ट्रेन (Kanpur Metro train) के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पहले यात्री होंगे । वह मेट्रो तकनीकी कर्मचारियों के साथ आईआईटी से मोतीझील मेट्रो ट्रैन में बैठकर सफर करेगे। साथ ही अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी देंगे। इस दौरान मेट्रो के अंदर किसी और को इंट्री नहीं दी जाएगी। इससे पहले गत 25 अक्टूबर को मेट्रो तकनीकी स्टाफ पॉलीटेक्निक परिसर में तीन डिब्बों वाली मेट्रो दौड़ाया जा चुका है। 80 की स्पीड में दौड़ी मेट्रो की चाल देख अधिकारियों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव साफ दिखाई दिया। वैसे इसे 90 की स्पीड में चलाने की योजना है। आईआईटी गेट (IIT gate) से मोतीझील (Motijheel) तक नौ स्टेशन हैं। इन दिनों चुन्नीगंज से नयागंज तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है।
आईआईटी से मोतीझील तक का सफर16 मिनट में पूरा
उल्लेखनीय है कि 15 नवम्बर, 2019 को मुख्यमंत्री फाइल टेस्टिंग करके योजना की शुरुआत की थी । जिसके बाद पूरे देश में सबसे तेज काम कानपुर मेट्रो ने किया है। पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिसमें आईआईटी से मोतीझील तक लगभग नौ किलोमीटर का ट्रैक हैॉ जिसमें 9 स्टेशन बनाए गए हैं। जिनकी लागत करीब 48 करोड़ रुपये है।अभी गुजरात से फिलहाल जो ट्रेन आई हैॉ उसमें तीन तीन ड़िब्बे लगाए गए हैं। डेढ़ महीने में ऐसी छह और ट्रेनों के कोच आने हैं। मेट्रो के पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। उसका दूसरा चरण मोतीझील से ट्रांसपोर्टनगर तक अंड़र ग्राउंड़ ट्रैक तैयार किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन आईआईटी से मोतीझील तक का सफर लगभग 16 मिनट में पूरा करेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज 45 सेकंड का होगा।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021