×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KGMU: ओपीडी व भर्ती मरीजों को दवाओं के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, HRF का हुआ उद्घाटन

Lucknow: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में 'हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड', 'सेंट्रल ऑफिस व स्टोर' का शुभारंभ किया गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Dec 2021 10:03 PM IST
King George Medical University
X

HRF का उद्घाटन

Lucknow: शुक्रवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में 'हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड' (HRF), 'सेंट्रल ऑफिस व स्टोर' का शुभारंभ किया गया। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी (Vice Chancellor Lt Gen Retired Dr. Bipin Puri) ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलपति ने सभी डाक्टरों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि एचआरएफ (HRF) से जरुरतमंदों एवं गरीब मरीजों को उचित दाम पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना

बता दें कि एचआरएफ (HRF) के उद्घाटन से ओपीडी (OPD) में आने वाले मरीजों के साथ ही भर्ती रोगियों को भी बहुत फायदा मिलेगा। पहले मरीजों या उनके तीमारदारों को दवाओं के लिए बाहरी मेडिकल स्टोर्स पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन, अब इसके खुलने से दवाएं अंदर मिल सकेंगी। जानकारी के तौर पर बता दें कि केजीएमयू (KGMU) में रोजाना 3000 से अधिक लोगों की ओपीडी होती है।

उचित दरों पर मिलेंगी दवाएं

इस मौके पर एचआरएफ (HRF) के अधीक्षक व फैकल्टी इंचार्ज प्रो. हरविंदर सिंह पाहवा (Faculty Incharge Prof Harvinder Singh Pahwa) ने बताया कि इससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उत्तम गुणवत्ता की दवाएं एवं सर्जिकल सामग्री उचित दरों पर अंतः व वाह्य रोगी मरीजों को सही समय पर उपलब्ध हो सकेगी।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, एचआरएफ के चेयरमैन प्रो.अब्बास अली मेहदी, सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार, डॉ आरएन श्रीवास्तव, डॉ सिद्धार्थ कुंवर सिंह, डॉ अनुराग राय, डॉ शीतल वर्मा, डॉ कुशाग्र गौरव, डॉ सौमयन्द्र विक्रम सिंह सहित केजीएमयू के एचआरएफ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story