TRENDING TAGS :
KGMU: छात्र परामर्श केंद्र सुविधा आरम्भ, कुशल मनोवैज्ञानिक करेंगे चिंताओं का निराकरण
Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने छात्र परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया।
Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने छात्र परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र छात्र कल्याण के डीन द्वारा अपने छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने की एक पहल है।
इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि 'केंद्र की स्थापना छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर की गई है। युवा समाज का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है और इसे आसानी से गुमराह किया जा सकता है। इसके अलावा कॉलेज में जीवन परिवर्तन की अवधि नए तनाव और समस्याएं ला सकती है। जिनके कई रूप हैं और ये आसानी से हल नहीं होते हैं। ऐसे में केंद्र छात्रों की ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।'
केंद्र के बारे में विवरण देते हुए डॉ शिउली ने बताया कि 'परामर्श केंद्र में वर्तमान में चार पेशेवर योग्य और प्रशिक्षित परामर्शदाता हैं। प्रत्येक काउंसलर सप्ताह के दो दिनों के लिए उपलब्ध है और सभी पंजीकृत मनोवैज्ञानिक हैं। इन सभी को विभिन्न प्रकार की चिंताओं के उपचार में व्यापक अनुभव प्राप्त है। परामर्श हेतु अपॉइंटमेंट केजीएमयू की वेबसाइट से लिया जा सकता है।'
इस मौके पर कुलपति ने छात्रों के लिए यह सुविधा शुरू करने के लिए डीन छात्र कल्याण टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 'मानसिक स्वास्थ्य का समाज की भलाई के साथ पारस्परिक संबंध होता है। उन्होंने इन मामलों में गोपनीयता के महत्व पर भी जोर दिया, जिसका उचित ध्यान रखा जा रहा है।
'उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन इस क्षेत्र में आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिये पूर्णतः कटिबद्ध है। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आरएन श्रीवास्तव, मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक अग्रवाल, वृद्धावस्था मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर, मनोवैज्ञानिक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।