×

Lakhimpur Kheri violence: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से बोले शहीद किसान के परिजन, 'आप लोग साथ हैं तो इंसाफ जरूर मिलेगा'

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजना ने सीएम केजरीवाल से की बात

Shashwat Mishra
Published on: 8 Oct 2021 5:03 PM IST
Sanjay Singh
X

मृतक किसानों के परिजनों के बीच आप नता संजय सिंह (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri violence: "आम आदमी पार्टी किसानों के साथ सदैव खड़ी रहेगी। हम आपके लिए न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे। दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।" ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejrival) ने शहीद किसान गुरविंदर सिंह और दलजीत सिंह के परिवार से फ़ोन पर कही।

बता दें कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP Sanjay Singh) बहराइच पहुंचे और लखीमपुर खीरी कांड में शहीद किसान गुरविंदर सिंह और दलजीत सिंह के परिवार से मिले।

आप लोग साथ हैं, तो इंसाफ जरूर मिलेगा

इसके बाद संजय सिंह ने शहीद किसान गुरविंदर सिंह के स्वजन से पार्टी संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मोबाइल फोन पर बात कराई तो भावुक हुए दिवंगत किसान के पिता बोले- 'आप लोग साथ हैं, तो इंसाफ जरूर मिलेगा।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपके साथ दिल्ली से लेकर यूपी तक सदैव खड़े मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह आपको अपना मोबाइल नंबर देंगे और दिन-रात कभी भी कोई भी जरूरत हो तो आप बेहिचक हमको बता सकते हैं, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। दलजीत सिंह के परिवार को भी उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया।


अजय मिश्रा के अधीन तमाम एजेंसियां, इसलिए बर्खास्तगी ज़रूरी

संजय सिंह ने तत्काल मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा की बर्खास्तगी इसलिए जरूरी है कि उसके अधीन देश की तमाम जांच एजेंसियां काम करती हैं। ऐसे में अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाए बिना मामले की सही जांच कैसे हो सकती है? उन्होंने घटना की जांच किसी वर्तमान जज की देखरेख और एक तय समयसीमा के भीतर कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि "सरकार की ओर से 7 दिन के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधियों का घर गिराने वाली योगी सरकार आखिर मंत्री के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का साहस क्यों नहीं जुटा पा रही है, जबकि 25 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान वही मंत्री खुलेआम किसानों को यूपी छुड़वाने की धमकी देते नजर आ रहा है।"


चुप नहीं बैठेगी आम आदमी पार्टी

संजय सिंह ने योगी सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के मुताबिक 7 दिन के भीतर मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि वह जाग जाएं और यह जान जाएं कि यूपी में जनरल डायर का राज नहीं चला सकते। इस तरह किसानों को कीड़े मकोड़ों की तरह रौंद कर मारने वाले उनके नेता खुले घूम रहे हैं, जिसे देखकर आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है।

मोदी-योगी के पास किसानों के लिए वक्त नहीं है, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है

सांसद संजय सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन का जिक्र करते हुए मोदी-योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "मोदी-योगी के पास किसानों के लिए वक्त नहीं है। जिस समय पूरा देश लखीमपुर खीरी कांड में निर्दोष किसानों की कीड़ों मकोड़ों की तरह गाड़ी से कुचल कर की गई हत्या का शोक मना रहा है, उस समय प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री उत्सव मनाने में व्यस्त थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास ब्राज़ील और अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ियों के निधन पर शोक जताने का वक्त है। लेकिन किसानों के परिवारों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है। खुद को प्रधान सेवक कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।"


योगीराज में शोक संवेदना व्यक्त करने पर हो जाती है गिरफ्तारी

संजय सिंह ने कहा कि शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए पहले ही बहराइच आ गया होता। लेकिन योगी सरकार किसानों की मौत के बाद शोक संवेदना जताने को भी अपराध मानती है। इसीलिए मुझे लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया और 56 घंटे बाद छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को वहां जाने से रोका गया, ताकि सच्चाई सामने न आने पाए।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story