TRENDING TAGS :
Leopard In Lucknow: लखनऊ में तेंदुए और छायाकार की भिड़ंत, वीडियो देख हर कोई हिम्मत को कर रहा सलाम
Leopard In Lucknow: लखनऊ में तेंदुआ की खबर सामने आने के बाद लोग इस कदर खौफजदा हैं कि शाम होने के बाद इलाके में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। अब तक यह तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है।
Leopard In Lucknow: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। शहर में तेंदुए के आतंक (Tendua Ka Aatank) से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। राजधानी के कल्याणपुर और उसके आस-पास के क्षेत्र में कई जगह तेंदुआ को घूमते देखा गया है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। लखनऊ में तेंदुआ की खबर सामने आने के बाद लोग इस कदर खौफजदा हैं कि शाम होने के बाद इलाके में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। अब तक यह तेंदुआ कई लोगों पर हमला (Leopard Attack) कर चुका है।
वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी जुटी हुई है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी तेंदुए को पकड़ने में नाकामयाबी ही हाथ लगी है। वन विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात तेंदुए के इंतज़ार में तैनात हैं, लेकिन लेकिन तेंदुआ सिर्फ अबतक कैमरे की नज़र में आया है वन विभाग की पकड़ में नहीं। स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा भी है तथा उसकी तस्वीरें और वीडियो भी निकाला है।
छायाकार और तेंदुए की भिड़ंत
इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मीडिया संस्थान के छायाकार तेंदुए से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, लखनऊ में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया था। उस वक़्त मौके पर एक मीडिया संस्थान के छायाकार जिनका नाम सुधांशू है भी मौके पर मौजूद थे और लगातार तेंदुए की तस्वीरें निकाल रहे थे। सुधांशू बेखौफ तरीके से तेंदुए की तस्वीरें निकाल ही रहे थे कि अचानक तेंदुए ने सुधांशू पर हमला कर दिया और वो नीचे गिर गए।
हालांकि इस अवस्था में भी सुधांशू ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए तेंदुए की तस्वीरें लेना जारी रखा। छायाकार फिर से उठ खड़े होते हैं और तेंदुएकी तस्वीरें लेना शुरू कर देते हैं। तभी अचानक से तेंदुआ उन पर हमला करने के बाद बिल्कुल बगल से भाग जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सभी लोग वीडियो शेयर हुए सुधांशू के इस साहसिक कदम की भरसक प्रशंसा कर रहे हैं
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।