×

Leopard In Lucknow: छलावा बना शहर में घुसा आवारा तेंदुआ, पूरी रात तलाशती रही वन विभाग की टीम

Leopard In Lucknow: राजधानी लखनऊ में रविवार/सोमवार की रात सुबह साढ़े चार तक वन विभाग की टीम ने तेन्दुए को खोजने का अपना सर्च अभियान चलाया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 27 Dec 2021 9:02 AM IST (Updated on: 27 Dec 2021 9:05 AM IST)
Leopard In Lucknow: छलावा बना शहर में घुसा आवारा तेंदुआ, पूरी रात तलाशती रही वन विभाग की टीम
X

लखनऊ में तेंदुआ (फोटो साभार- ट्विटर) 

Leopard In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार/सोमवार की रात सुबह साढ़े चार तक वन विभाग की टीम (Van Vibhag Ki Team) ने तेन्दुए को खोजने का अपना सर्च अभियान (Search Operation) चलाया। रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चले इस अभियान में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सिर्फ कल्याणपुर विकासनगर इलाके तक ही नहीं चलाया बल्कि शहर के उन हिस्सों में भी चलाया जहां टीम को यह उम्मीद थी कि तेन्दुआ (Lucknow Mein Tendua) रात के समय इन स्थानों पर मिल सकता है।

तेन्दुआ खोजने की टीम का नेतृत्व कर रहे वन दरोगा ने बताया कि अब कुछ लोग तन्दुए के पहुंचने की अफवाह (Tendua Ki Afwah) भी फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज रात जब हमारी टीम इस तेंदुए के सर्च अभियान में थी तो दो जगह से गलत सूचनाएं दी गईं। पहली सूचना रात में मिली इंटिगर्ल यूनिवर्सिटी (Integral University) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में तेन्दुआ पहुंच गया है। लेकिन जब हमारी टीम वहां पहुंची तो कहीं कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वहां कोई कार्यक्रम चल रहा था अगर तेन्दुआ वहां पहुंचता तो कुछ लोगों को घायल करके ही निकलता जैसा कि उसने विकासनगर कल्याणपुर में किया था लेकिन वहां ऐसा कोई माहौल नहीं था।

लोगों से अफवाह ना फैलाने की अपील

वन दरोगा खड्ग सिंह (Khadag Singh) ने बताया इसके बाद कुछ लोगों ने उसके कुर्सी रोड (Kursi Road Lucknow) पर होने की सूचना दी जब टीम वहां गयी तो यह भी सूचना फर्जी ही निकली। उन्होंने बताया कि हैरत की बात तो तब हो गयी जब लोगों ने हमारी टीम के तेंदुआ पकड़ने के रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) का एक दिन का ही वीडियो वायरल कर दिया है। जबकि तेंदुए को पकड़ने का अभियान दिन में तो कभी चला ही नहीं।

शहर में तन्दुए को पकड़ने के अभियान में लगी टीमों का नेतृत्व कर रहे है वन दरोगा खड्ग सिंह ने लोगों से अपील की है कि तेंदुए के दिखने की सही सूचना दे। टीम को गलत सूचनाएं इस संदर्भ में न दे।

आज रविवार की रात से सुबह साढ़े चार बजे तक चले सर्च अभियान को टीम ने गुडंम्बा (Gudamba) व उसके आसपास के इलाकों में भी चलाया लेकिन यह आवारा तेन्दुआ आज रात टीम को कहीं भी नजर नहीं आया। वन दरोगा ने यह भी दावा किया है कि विकासनगर कल्याणपुर में आज की रात यह तेन्दुआ नहीं दिखा है। उन्होंने कि वह जंगल की तरफ भाग गया है। उन्होंने कहा कि जब तक तेंदुए को खोज नही लेंगे तब तक यह सर्च अभियान जारी रहेगा। आज से टीम शहर के साथ साथ जंगल की तरफ भी तेंदुए को खोजने के लिए भी मूव करेगी। टीम का मानना है कि अब तेंदुए ने जंगल की शरण ले ली है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story