×

Lucknow Corona Guidelines: बंद हुए जिम, स्विमिंग पूल व वॉटर पार्क, शादी में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल

Lucknow Corona Guidelines: वहीं रेस्टोरेंट्स, फूड रेस्टोरेंट्स और सिनेमाघर 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुलेंगे। साथ ही, खुले स्थानों पर शादी समारोहों में मात्र 50 लोग शामिल हो सकेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 6 Jan 2022 7:25 PM IST
Lucknow Corona Guidelines
X

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Lucknow Corona Guidelines: प्रदेश की राजधानी में 1000 से अधिक एक्टिव केस हो चुके है। ऐसी स्थिति में शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नयी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। जिसके तहत जिम, वॉटर पार्क और स्विमिंग पूल पूर्णतया बंद कर दिये गए हैं।

वहीं, रेस्टोरेंट्स, फूड रेस्टोरेंट्स और सिनेमाघर 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुलेंगे। साथ ही, खुले स्थानों पर शादी समारोहों में मात्र 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें कोविड़ हेल्प डेस्क भी लगानी होगी। बता दें कि, लखनऊ में 757 नये केस आए हैं। जिससे राजधानी में 1165 एक्टिव केस हो गए हैं।

लखनऊ में लागू होंगे ये नियम:-

1. धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क के प्रयोग को जनपद स्तर पर सुनिश्चित कराया जाये।

2. पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान (चिडियाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाये।

3. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बन्द रहेंगे।

4. रेस्टोरेन्ट, होटल के रेस्टोरेन्ट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्कीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का सुनिश्चित कराया जाये।

5. कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 14.01.2022 तक बन्द रहेंगे।

6. 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर 02 दिन का अवकाश दिया जाये।

7. रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक लागू रहेगा।

8. IT एवं ITES से सम्बन्धित निजी कम्पनियाँ वर्क फाम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी

9. शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बन्द स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 से अधिक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जायेगी।

वहीं, खुले स्थानों पर एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के 50 प्रतिशत तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविङ-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जायेगी।

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)



बीते पांच दिनों में मिले हैं 4040 नये केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। पिछले पांच दिनों का आंकड़ा देखें, तो 4040 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992 और 5 जनवरी को 2038 नये केस सामने आए थे। वहीं, क्रमशः 03, 37, 34, 77 और 51 लोग रिकवर हुए थे।

• 1 जनवरी-- 383

• 2 जनवरी-- 552

• 3 जनवरी-- 572

• 4 जनवरी-- 992

• 5 जनवरी-- 2038



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story