×

CM योगी की बड़ी घोषणा: बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर किया ऐलान, मिलेगी स्कूल से दो दिन की छुट्टी

Lucknow News: कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज से 15 से 18 वर्ष तक किशोरों को वैक्सीन देने की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन की लिए प्रेरित करने वैक्सीनेशन वाले दिन और अगले दिन उन्हे स्कूल से छुट्टी दी जाए।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Jan 2022 8:38 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

सीएम योगी ने की घोषणा, वैक्सीनेशन के बाद बच्चों को मिलेगी स्कूल से दो दिन की छुट्टी

Lucknow News: कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus third wave) की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज से 15 से 18 वर्ष तक किशोरों को वैक्सीन देने की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने घोषणा की है कि बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination of children) की लिए प्रेरित करने वैक्सीनेशन वाले दिन और अगले दिन उन्हे स्कूल से छुट्टी दी जाए। जबकि दूसरी तरफ आज पहले ही दिन करीब 1.50 लाख से अधिक बच्चों ने कोरोना का टीका कवर पाने का काम किया। उल्लेखनीय है राजधानी लखनऊ के 39 सेन्टर्स पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तहत प्रदेश में अब तक 20 करोड़ 25 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 12 करोड़ 84 लाख 94 हजार 516 लोगों ने टीके की पहली डोज और 7 करोड़ 40 लाख 93 हजार 819 लोगों ने दोनों डोज ले ली हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को संक्रमण की तीसरी लहर का कारण बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि बीमारी से जितना भी सावधान और सतर्क रहा जाए, वह बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। प्रदेश सरकार (State Government) इस दिशा में भारत सरकार के साथ लगातार सम्पर्क और संवाद बनाए हुए है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग (medical education department) सहित विभिन्न विभाग सम्मिलित रूप से एक बड़े अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त संख्या में बेड्स हैं, वैक्सीन भी उपलब्ध है। प्रदेश 4 लाख कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता वर्तमान में रखता है। प्रदेश सरकार हर प्रकार से कोरोना नियंत्रण के प्रति पूरी तरह सजग है और सतर्क है।

प्रदेश में कोरोना के कुल 2,261 एक्टिव केस

प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 8 मामले आए हैं, जिसमें से 3 मामले पहले ही निगेटिव हो चुके हैं। शेष होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 के कुल 2,261 एक्टिव केस (Active Corona case in UP) हैं। इनमें 2,100 से अधिक होम आइसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन में इतने मामले होना यह दिखाता है कि वायरस कमजोर पड़ चुका है। अब उसका उतना प्रभाव नहीं है। लेकिन हमें सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी।

प्रदेश में अब तक कुल 9,34,34,911 सैम्पल की जांच की गई : अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,47,851 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 572 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,34,34,911 सैम्पल की जांच की गई हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच (RTPCR test) के लिए 75935 सैम्पल भेजे गए है। अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34 और अब तक कुल 16,87,930 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 2261 एक्टिव मामले हैं।

कोविड वैक्सीनेशन का किया जा रहा कार्य निरन्तर

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 3,19,098 डोज दी गई। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,84,94,516 तथा दूसरी डोज 7,40,93,819 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 20,25,88,335 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन दी जा रही है। आज और कल 4 जनवरी को कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओ का रिहर्सल किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य उपकरणों को चलाकर देखा जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story