TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: बिना इजाजत JPNIC पहुंचे अखिलेश यादव, LDA ने जारी किया नोटिस, रामगोविंद चौधरी बोले- 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'

लखनऊ के जेपी एनआईसी में रविवार को एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव वहां गए थे और जेपी एनआईसी (JPNIC) की छत पर बने हेलीपैड के ऊपर इंटरव्यू दिया था।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 27 Dec 2021 5:54 PM IST (Updated on: 27 Dec 2021 6:24 PM IST)
Lucknow News: बिना इजाजत JPNIC पहुंचे अखिलेश यादव, LDA ने जारी किया नोटिस, रामगोविंद चौधरी बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि
X

लखनऊ : अखिलेश यादव सरकार में बने गोमती की नगर स्थित जेपी एनआईसी (Jai Prakash Narayan International Center) को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है। रविवार को एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव वहां गए थे और जेपी एनआईसी (JPNIC) की छत पर बने हेलीपैड के ऊपर इंटरव्यू दिया था। जिसके बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण बिना परमिशन के उसमें जाने को लेकर एक्सईएन को जवाब तलब किया है।

एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी (LDA Vice President Akshay Tripathi) ने कहा है कि उन्हें अखिलेश यादव के कार्यक्रम की कोई पहले से जानकारी नहीं थी। जब वहां पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। जिसके बाद वह इस संबंध में एक्सईएन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि कैसे अखिलेश यादव बिना अनुमति जेपीएनआईसी के अंदर गए।

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

दरअसल जेपीएनआईसी का कार्य अभी पूरी तरह से बंद है और सरकार इसकी जांच करा रही है लेकिन उसकी सुरक्षा और रखरखाव के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात की गई है। उपाध्यक्ष ए त्रिपाठी द्वारा जारी नोटिस के बाद एक्सईएन सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड कंपनी से जवाब मांगेगा कि आखिर कैसे गेट खोल कर उन्हें अंदर जाने दिया गया। वहीं अखिलेश यादव के अंदर जाने के बाद उन्होंने आज एक ट्वीट कर इसकी दुर्दशा और बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है।


अखिलेश यादव का ट्वीट

Akhilesh Yadav tweet

भाजपा सरकार (BJP Sarkar) में JPNIC की दुर्दशा देखकर दुख भी होता है तथा भाजपा की विकास विरोधी सोच पर क्षोभ भी। ये परम आदरणीय जय प्रकाश जी का अपमान भी है और स्वतंत्रता व लोकतंत्र के रक्षकों के प्रति कुंठित भाजपाई सोच का प्रमाण भी। भाजपा स्वतंत्रता व लोकतंत्र की विरोधी है।

#नहींचाहिएभाजपा
Nahi Chahiye BJP

अखिलेश यादव के वहां जाने और एलडीए द्वारा लिए जा रहे एक्शन पर जब नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी (ramgovind chaudhary) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन ने इसका जवाब दिया।

रामगोविंद चौधरी ने कहा 'विनाश काले विपरीत बुद्धि', उन्होंने ने कहा यह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते बना था। उसकी भव्यता और उपयोगिता क्या थी यह हर कोई जानता है। इस सरकार ने उसकी क्या दशा कर दिया किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी पौराणिक या सांस्कृतिक जगह पर जाने के लिए किसी की इजाजत नहीं ली जाती है। इस सरकार में तानाशाही चल रही है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story