×

IIT-JEE Mains Result: CMS छात्रा रवीजा चंदेल लखनऊ टॉपर, 18 छात्रों ने अर्जित किये 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक

लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘आईआईटी-जेईई मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। छात्रा रवीजा चंदेल ने टॉप किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 15 Sep 2021 5:14 PM GMT
CMS student Ravija Chandel Lucknow topper, 18 students scored more than 99 percentile
X

IIT-JEE Mains Result: CMS छात्रा रवीजा चंदेल लखनऊ टॉपर

Lucknow News: सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से 'आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स' परीक्षा (IIT-JEE Mains Result) में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. की छात्रा रवीजा चंदेल (Ravija Chandel) ने 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ में टॉप किया है। सी.एम.एस. के कुल 18 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं दूसरी ओर 93 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधा का परचम लहराया है। कुल मिलाकर, सी.एम.एस. से सर्वाधिक 201 मेधावी छात्रों ने 'आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स' (IIT-JEE Mains Result) परीक्षा में सफलता अर्जित की है। 93 छात्रों ने 90 से 99.96 परसेन्टाइल अर्जित किये हैं।

इन छात्रों को मिली सफलता

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में रवीजा चंदेल (99.96 परसेन्टाइल), हर्ष जोशी (99.85 परसेन्टाइल), प्रखर मौर्या (99.74 परसेन्टाइल), अतुल पाण्डे (99.68 परसेन्टाइल), आर्यन सिन्हा (99.60 परसेन्टाइल), आर्यन श्रीवास्तव (99.47 परसेन्टाइल), शैलेश अग्रवाल (99.46 परसेन्टाइल), शाश्वत वर्मा (99.45 परसेन्टाइल), श्याम अग्रवाल (99.40 परसेन्टाइल), यश प्रताप सिंह (99.39 परसेन्टाइल), अमन जगताप (99.34 परसेन्टाइल), अपुल रंजन (99.22 परसेन्टाइल), प्रणव मिश्रा (99.20 परसेन्टाइल), जूही वाजपेयी (99.18 परसेन्टाइल), अर्श जीत सिंह (99.15 परसेन्टाइल), सैयद मोहम्मद मुस्तफा (99.10 परसेन्टाइल), आयुष श्रीवास्तव (99.09 परसेन्टाइल) एवं सत्विक शुक्ला (99.04 परसेन्टाइल) शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है।

134 छात्रों को मिली सफलता

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। हरिओम शर्मा ने बताया कि "सी.एम.एस. में आई.एस.सी. की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सो की तैयारी हेतु पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा, छात्रों की प्रतिभा को निखारने व संवारने के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं( international competition) के माध्यम से छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनमें विभिन्न विषयों के ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास का संचार भी होता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि विगत परीक्षा की भांति इस परीक्षा में भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सर्वाधिक 134 छात्रों ने सफलता अर्जित की है।"

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story