×

Lucknow Ka Chidiya Ghar: चिड़ियाघर में तेंदुआ चढ़ा पेड़ पर, दर्शकों ने बजाई तालियां

Lucknow: लखनऊ चिड़ियाघर (lucknow chidiyaghar) में अचानक तेंदुओं (tenduwa) के बाड़े के सामने भीड़ काफ़ी बढ़ गयी, बाड़े पर मौजूद दर्शक अचानक चिल्लाने लगे और अपने दोस्तों को बुलाने लगे।

Ashutosh Tripathi
Published on: 16 Oct 2021 2:12 PM GMT
Leopard
X

 तेंदुआ

Lucknow Ka Chidiya Ghar: लखनऊ चिड़ियाघर (lucknow chidiyaghar) में अचानक तेंदुओं (tenduwa) के बाड़े के सामने भीड़ काफ़ी बढ़ गयी, बाड़े पर मौजूद दर्शक अचानक चिल्लाने लगे और अपने दोस्तों को बुलाने लगे। वजह थी कि दोनों में से एक तेंदुआ अचानक दौड़ते हुए आया और पेड़ पर चाड गया, किसपर दर्शक काफ़ी उत्साहित हो गये। तेंदुआ काफ़ी देर तक पेड़ पर बैठा रहा।


अपने माता-पिता के साथ चिड़ियाघर घूमने आए बच्चे ये दृश्य देखकर तालियां बजाने लगे।


हालांकि तेंदुए (lucknow chidiyaghar me tendua) को पेड़ से नीचे उतरने में काफ़ी मशक़्क़त का सामना करना पड़ा।


लेकिन क़रीब 20 मिनट बाद तेंदुआ नीचे उतर आया। इस दृश्य को सभी दर्शक अपने मोबाइल में क़ैद करने में लगे थे।

एक बाद पहले भी काटा गया है पेड़


आपको बता दें पहले भी एक बार पहले भी तेंदुआ पेड़ पर चाड चुका है और वो पेड़ इससे काफ़ी बड़ा था।


जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन( lucknow zoo) ने सुरक्षा के मद्देनज़र उस पेड़ की ऊपर की डालियाँ कटवा दी थी क्योंकि तेंदुआ बेहद फुर्तीले स्वभाव का प्राणी होता है और इसकी छलांग काफ़ी दूर तक होती है। इसलिए ज़ू प्रशासन ने इस पेड़ को छोटा करा दिया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story