TRENDING TAGS :
Lucknow News: महंगाई की चौतरफा मार, जनता का हाल बेहाल, गैस, खाने, पीने से लेकर माल भाड़ा तक महंगा
बढ़ती महंगाई से हर कोई आहत नजर आ रहा...
Lucknow News: देशवासियों का दिवाला निकाल चुके कोरोना महामारी के बाद अब महंगाई डायन उसे खाए जा रही है। हर महीने बढ़ रही एलपीजी गैस (LPG Gas Ke Dam) की कीमतें, आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel ke daam) का सीधा असर आम लोगों की जेब पर हो रहा है। एक अक्टूबर यानी आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ गए हैं। इसका सीधा असर आपके खाने पीने पर पड़ेगा। आज (एक अक्टूबर) से माल ढुलाई भी महंगा हो गया है, इस साल अक्टूबर महीने तक गैस की कीमतों में 404.50 रुपये का इजाफा हो चुका है।
रसोई गैस के बढ़े दाम (LPG Price Today)
एक अक्टूबर से एलपीजी गैस के दामों में फिर से इजाफा हो गया है। घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों 75 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दी है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1693 रुएये से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके अलावा 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए है।
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 911 रुपए, मुंबई में 884.50 रुपए और चेन्नई में 900.50 रुपए प्रति सिलेंडर है। बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था। इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है।
इस साल 400 रुपये से ज्यादा की हुई बढ़ोत्तरी
1 जनवरी 1349
1 फरवरी 1539
4 फरवरी 533
15 फरवरी 1523.5
25 फरवरी 1519
1 मार्च 1614
1 अप्रैल 1641
1 मई 1595.5
1 जून 1473.50
1 जुलाई 1550.00
1 अगस्त 1623.00
17 अगस्त 1,618.00
1 सितंबर 1693.00
1 अक्टूबर 1805.5
पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा (Petrol Diesel Price Today)
1 अक्टूबर को यूपी में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ। इसके बाद राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 98.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
लखनऊ- पेट्रोल 98.99 रुपये, डीजल 90.59 रुपये ।
कानपुर- पेट्रोल 98.67 रुपये, डीजल 90.29 रुपये ।
वाराणसी- पेट्रोल 99.84 रुपये, डीजल 91.38 रुपये।
आगरा- पेट्रोल 98.75 रुपये, डीजल 90.34 रुपये ।
मेरठ- पेट्रोल 98.72 रुपये, डीजल 90.32 रुपये।
माल ढुलाई भाड़ा में भी वृद्धि
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने भी एक अक्टूबर से माल ढुलाई भाड़ा में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ा हुआ भाड़ा आज से (1 अक्टूबर) से लागू हो गया है। जिस वजह से खानपान की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टरों ने 150 से 250 किमी. तक 15 फीसदी और इससे अधिक दूरी पर 10 फीसदी भाड़ा बढ़ाया है। इससे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने और पूर्वांचल समेत आसपास के जिलों में यहां से जाने वाली खानपान की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।
लखनऊ से मिनी ट्रक का भाड़ा
शहर भार पुराना भाड़ा नया भाड़ा
आगरा 5 टन 12,000 13,000
गोरखपुर 5 टन 12,000 13,000
वाराणसी 5 टन 12,000 13,000
मिर्जापुर 5 टन 12,000 13,000
गोंडा 5 टन 6500 7000
बहराइच 5 टन 6500 7000
अयोध्या 5 टन 6500 7000
सुल्तानपुर 5 टन 6500 7000
लखीमपुर 5 टन 6500 7000
आसमान पर सब्जियों के दाम
सब्जी पहले (रुपये) अब (रुपये)
टमाटर 30-40 40-50
भिंडी 25-30 30-40
मेथी 80 100-120
आलू 15-20 20-25
प्याज 30-35 30-35
धनिया 60 70-80
गोबी 30-40 40-50