×

Lucknow News: सीएम योगी का निर्देश, मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम जल्द पूरा किया जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करें

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 28 Sept 2021 6:03 PM IST
Lucknow News: सीएम योगी का निर्देश, मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम जल्द पूरा किया जाए
X

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज (Medical college) बनवाने का काम कर रही है। इस समय प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज (Medical college) बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि 16 जिलों में पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज (Medical college) की स्थापना जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज (Medical college) की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 'ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट' नीति कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में उपयोगी सिद्ध हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में कोविड टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। राज्य में गत दिवस तक 10 करोड़ 39 लाख 95 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोग समय से दूसरी डोज लें, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाए। अस्पतालों में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, बेड, दवाओं तथा मेडिकल उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता बनायी रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का अभियान जारी रखा जाए। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 14 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 177 है।

यहाँ तक कि अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीर नगर, शामली, श्रावस्ती और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,74,632 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 81 लाख 42 हजार 992 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाने के लिए तैयार है।आगामी एक अक्टूबर से एमएसपी के तहत धान की खरीद प्रारम्भ हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुई कृषि फसलों की क्षति का आकलन करते हुए प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, ऐसे प्रभावित व्यक्तियों की नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाए।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story