×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: न्यू अरबन इण्डिया थीम के साथ अमृत महोत्सव का शुभारम्भ, मोदी के हाथों इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

अमृत महोत्सव के अवसर पर इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा

Shreedhar Agnihotri
Published on: 3 Oct 2021 10:44 PM IST
Ashutosh Tandon
X

आशुतोष टंडन की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: देश की आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर ''न्यू अरबन इण्डिया थीम'' (New Urban India theme) के साथ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (indira gandhi pratishthan) में तीन दिवसीय 5 से 7 अक्टूबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री भाग लेंगे। कार्यक्रम में सेमिनार एवं वेबीनार का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 5 अक्टूबर को करेंगे।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन (Ashutosh Tandon) ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि आजादी के 75वें वर्ष पर 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी मिशन, अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि की परियोजनाओं के स्टाल की स्थापना की जायेगी। सेन्ट्रल पवेलियन के अन्तर्गत टच-पैनल स्क्रीन पर स्मार्ट सिटीज की आई.सी.सी.सी. परियोजनाओं का लाइव प्रसारण होगा। वर्चुअल साइकिल टूअर्स तथा फिजिकल मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों पीएमएआई-अर्बन के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतरण किया जायेगा एवं उनसे संवाद भी किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएमएआई-अर्बन के 5 लाभाथियों से संवाद भी किया जायेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सक्सेज स्टोरीज की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटी व अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ रूपये की 30 विकास परियेाजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। अमृत मिशन के अन्तर्गत 502.24 करोड़ रूपये की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ रूपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। इस प्रकार आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 4737.00 करोड़ रूपये की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा एवं प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालन के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

नगर विकास मंत्री ने बताया कि ''नये भारत का नया उत्तर प्रदेश-बदला नगरीय परिवेश'' राज्य पवेलियन थीम होगी, जिसके अंतर्गत विभिन्न मिशनों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा, जिसमें स्टाल के केन्द्र में अयोध्या को प्रदर्शित करते हुए भव्य मॉडल का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मेट्रो, आदि के स्टॉल की स्थापना की जायेगी। टण्डन ने बताया कि उद्घाटन सत्र के उपरान्त सेमिनार एवं वेबीनार के माध्यम से नगरीय विकास से संबंधित प्रौद्योगिकी पर चर्चा की जायेगी, जिसमें चार सत्र आयोजित किये जायेंगे। पहले सत्र में मध्य-आय वाले घरों के लिए उपयुक्त नवीन निर्माण सामग्री और निर्माण प्रौद्योगिकियों का उपयोग, संसाधन, अवसर, बाधाएं और चुनौतियों विषय पर चर्चा होगी।

दूसरे सत्र में स्वदेशी एवं नवीन तकनीकों का उपयोग करते हुए प्रचार, प्रसार, प्रदर्शन और निर्माण के लिए रणनीति-कार्रवाई योग्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। तीसरे सत्र में आवास सुधार, शहरी परिदृश्य के परिवर्तन को सक्षम करने विषय पर विचार-विमर्श होगा। चौथे सत्र में उत्तर प्रदेश में पीएमएवाई (यू): अपनाई गई रणनीतियां, क्षेत्र विशिष्ट केस स्टडीज, प्रमुख उपलब्धियॉ, सीख एवं आगे की राह विषय पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तकनीकी मूल्याकंन सत्र में तकनीकी मूल्यांकन समिति (टीईसी) और स्वदेशी और अभिनव प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के बीच सभी सत्रों के समानांतर विषय पर भी चर्चा होगी।

नगर विकास मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को तीन सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिसमें प्रथम सत्र में आवास पर संवाद वेबिनार- आवास क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और नवाचार विषय पर परिचर्चा होगी तथा द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश का शहरी रूपान्तरण विषय पर मन्थन होगा एवं तृतीय सत्र में तकनीकी मूल्यांकन समिति (टीईसी) और स्वदेशी और अभिनव प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के बीच सभी सत्रों के समानांतर परिचर्चा होगी।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story