TRENDING TAGS :
Lucknow News: CM Yogi ने 33 अभियंताओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- पहले सिफारिश से मिलती थी नौकरी, अब है पारदर्शिता
Lucknow News: सीएम योगी (cm yogi) ने यूपीपीएससी की ओर से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के लिए चयनित 33 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।
Lucknow News: मिशन रोजगार (mission rojgar) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (mukhyamantri yogi adityanath) ने आज धनतेरस के शुभ मुहूर्त में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। सीएम योगी (cm yogi) ने यूपीपीएससी की ओर से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के लिए चयनित 33 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद सीएम योगी ने सभी चयनित सहायक अभियंताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरी ईमानदारी, लगन से जनता की सेवा करने की सीख भी दी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं का जोश हाई दिखाई दिया।
नए सहायक अभियंताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब किसी को नौकरी के लिए जुगाड़ नहीं लगाना पड़ता है। यूपी में पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा पहले लोगों को इसके बड़ी-बड़ी सिफारिश की जरुरत पड़ती थी, लेकिन अब प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब विकास प्राधिकरणों में अच्छा काम हो रहा है। पहले यहां की हालत कैसी थी ये सब जानते हैं।
सीएम योगी ने विकास प्राधिकरणों से कहा कि वह लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हर गतिविधि पर सरकार की निगरानी बनी हुई है। पिछली सरकारों की खुद का घर भरने की रूचि थी लेकिन अब अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए ये सरकार काम कर रही है। अब किसी को जुगाड़ से नहीं बल्कि काबिलियत से नौकरी मिल रही है। सीएम योगी ने हमारा और हमारी सरकार का लक्ष्य लोगों के जीवन को बेहतर करने का है और हम इस रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि यूपी में अब विधानसभा के चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। सरकार हर तबके को साधने में लगी है। बीजेपी युवाओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम कार्य भी कर रही है। यूपी सरकार उन्हें रोजगार और नौकरियां उपलब्ध कराकर उनका भरोसा जीतने में लगी है। इसी क्रम आज योगी सरकार ने 33 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका हौसला बढ़ाया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021