×

Lucknow में बारिश का कहर: बत्ती गुल, सड़कें जलमग्न, जरा सम्हलकर चलें कहीं भी मिल सकते हैं गड्ढे

लगातार हो रही इस बारिश से जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई। कई स्कूलों के अंदर छाती तक पानी भर गया है। पुराने लखनऊ के कई इलाके डूब गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 16 Sep 2021 11:15 AM GMT (Updated on: 16 Sep 2021 12:51 PM GMT)
rain in Lucknow
X

Photo- Newstrack 

Rain in Lucknow : राजधानी में पिछले 16 घण्टों से तेज़ बारिश जारी है। हवाएं तेज़ चल रही हैं, जिससे राजधानी वासियों का हाल बेहाल है। लोग घरों में रहने को मज़बूर हो चले हैं। लखनऊ का आधे से ज्यादा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। वहीं, आधे से ज्यादा इलाकों की बत्ती भी गुल हो गई है। जगह-जगह रास्तों पर पेड़ टूटे पड़े हुए हैं। इससे लोगों को आवागमन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं।

आधे से ज्यादा इलाकों की बत्ती गुल

लखनऊ के गोमती नगर, इंदिरा नगर, गोमती नगर विस्तार, अलीगंज, महानगर, निशातगंज, कल्याणपुर, मुंशीपुलिया, जियामऊ, हज़रतगंज, हुसैनगंज, तेलीबाग, आशियाना, जानकीपुरम, चारबाग, कैसरबाग, लालबाग, अमीनाबाद और राजाजीपुरम सहित आधे से ज्यादा इलाकों में पिछले 10-12 घण्टों से बिजली नहीं है। इससे शहरवासी पूरी तरह से त्रस्त हो गए हैं।

बारिश से गिरा पेड़

पूरे शहर में जलभराव

बारिश ने राजधानी लखनऊ के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। लगातार हो रही इस बारिश से जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई। कई स्कूलों के अंदर छाती तक पानी भर गया है। पुराने लखनऊ के कई इलाके डूब गए हैं। हुसैनगंज, चौक, नक्कास, राजाबाजार, फैजुल्लागंज, त्रिवेणीनगर, खदरा, हुसैनाबाद, सहादतगंज, यहियागंज, ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा, दुर्गापुरी, आलमबाग, मवइया, बालू अड्डा, गोमती नगर के कुछ क्षेत्रों में, इंदिरा नगर, सुरेंद्र नगर, मुलायम नगर, राजीव नगर और राजाजीपुरम सहित कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।


DM अभिषेक प्रकाश ने जारी किया टोल-फ्री नंबर:-

लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ वासियों के दृष्टिगत टोल फ्री नंबर जारी किए। साथ ही, कुछ आवश्यक निर्देश दिए।

• अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

• भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

• खुले सीवर, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें।

• जलभराव, वृक्षपातन हेतु नगर निगम हेल्पलाइन नंबर (6389300137/138/139) पर कॉल करें।

• विद्युत ब्रेकडाउन हेतु हेल्पलाइन नंबर- 1912 पर कॉल करें।

• अन्य किसी भी समस्या हेतु इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नम्बर 0522-4523000 पर समस्या दर्ज कराएं।


लखनऊ कमिश्नरेट की तरफ से दिए गए ये निर्देश:-

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कहा गया है कि राजधानी लखनऊ में तेज हवा के साथ निरंतर भारी बारिश होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके मद्देनजर कुछ निर्देश भी दिए गए हैं।



• अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें।

• भीड़-भाड़ वाले इलाकों व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

• बिजली के तार खंभों से बचकर रहें।

• अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पर खड़ा करें।

• विद्युत उपकरणों से दूर रहें।

• वाहन चलाते समय यातायात व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए धैर्य धारण करें व यातायात नियमों का पालन करें।

यहां स्लाइडर में देखिये बारिश की तबाही का आलम


Ashiki

Ashiki

Next Story