×

Lucknow Mein Barish: लखनऊ में जबरदस्त ठंड, बारिश के बाद बढ़ी गलन

Lucknow Mein Barish: पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी होने से प्रदेश में शीतलहर का कहर भी शुरू हो गया है। ऐसे में बात करें राजधानी लखनऊ में इस समय अब हड्डियों को गला देने वाली ठंड पड़ रही है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 28 Dec 2021 4:31 PM IST
Lucknow Mein Barish
X

लखनऊ में बारिश (फोटो- न्यूजट्रैक)

Lucknow Mein Barish: नए साल की शुरूआत से पहले ही पहाड़ों पर बर्फबारी होने से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। बीते दिन शाम को दिल्ली में बारिश होने के बाद आज यूपी के कई जिलों और शहरों में बारिश हुई है। धूप न निकलने की वजह से तापमान तो कम था ही, लेकिन बारिश से अब गलन भी बढ़ गई है। लखनऊ में दोपहर के समय हुई बारिश के बाद लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास हो रहा है।


बता दें, मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही लखनऊ के साथ-साथ यूपी का मौसम बदलने की संभावना दी थी। ऐसे में आज बारिश शुरू होने के साथ ठंड भी बढ़ गई है। आपको मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में लखनऊ के साथ-साथ आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं।

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी होने से प्रदेश में शीतलहर का कहर भी शुरू हो गया है। ऐसे में बात करें राजधानी लखनऊ में इस समय अब हड्डियों को गला देने वाली ठंड पड़ रही है। लखनऊ के कई इलाकों में अभी बारिश जारी है।


मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के कई इलाकों में पारा माइनस तक पहुंच सकता है। लेकिन केवल ठंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों में वायु प्रदूषण भी बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों की करें तो इन भागों में दक्षिणी हिस्से बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस बारे में पहले मौसम विभाग ने अलीगढ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से लेकर आगरा, मथुरा बदायूं और इटावा, मैनपुरी साथ ही ललितपुर, झांसी, कानपुर तथा लखनऊ तक बारिश होने की संभावना जताई थी।


इसके अलावा विभाग ने अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक 28 दिसंबर को जोरदार बारिश होने की आशंका जताई है। प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया के कुछ भागों में भी बारिश होने की संभावना है। अब अगर, बात राजस्थान की करें तो पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान चूरू से लेकर गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर सहित आसपास के इलाकों में 28 दिसंबर की सुबह ठीक-ठाक वर्षा का अनुमान है।


यहां कई ऐसे इलाके होंगे जहां घने बादल छाए रहेंगे और गर्जना के साथ बिजली चमकेंगी, बारिश होगी तथा ओला गिरने का भी पूर्वानुमान है। साथ ही राजस्थान के पूर्वी भागों में भी मंगलवार को कई जगहों पर अच्छी वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग (mausam vibhag) की ओर से जताया जा रहा। अगले 24 घंटों के भीतर राजस्थान में तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है।






Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story