TRENDING TAGS :
Jan Vishwas Yatra: जेपी नड्डा की जनसभा 3 जनवरी को, जनविश्वास यात्रा का लखनऊ में करेगें समापन
भाजपा अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा दो जनवरी को लखनऊ पहुंच रही है। लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद तीन जनवरी को यात्रा का औपचारिक समापन पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा एक जनसभा के बाद करेंगे।
Jan Vishwas Yatra: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार के लिए चलाई जा रही जनविश्वास यात्राओं (jan vishwas yatra bjp) के तहत अवध क्षेत्र की यात्रा का समापन आगामी 2 जनवरी को किया जाएगा। लखनऊ (Lucknow mein jan vishwas yatra bjp) में विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद तीन जनवरी को यात्रा का औपचारिक समापन पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा एक जनसभा के बाद करेंगे।
पार्टी के महामंत्री एवं लखनऊ प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) दो जनवरी को लखनऊ पहुंच रही है। जहां यात्रा के पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत के तीन जनवरी को पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आईआईएम रोड स्थित जॉगर्स पार्क के निकट आवास विकास ग्राउंड में जनसभा होगी। जिसकी समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपराह्न किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनविश्वास यात्राओं का शुभारम्भ गत 19 दिसम्बर को किया गया था।
जनविश्वास यात्रा लखनऊ में होगी समाप्त
अवध क्षेत्र की यात्रा अंबडेकरनगर, अयोध्या, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ Jan Vishwas Yatra)में समाप्त होनी है।
दो जनवरी को बाराबंकी से होते हुए यात्रा के लखनऊ आने पर बेहटा में भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत कुर्सी रोड पर मंत्री आषुतोष टंडन मौजूद रहेंगे। अगले दिन तीन जनवरी को विशाल जनसभा में यात्रा का समापन किया जाएगा। भाजपा इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर सांगठनिक स्तर बंटे छह क्षत्रों में जनविश्वास यात्राओं को निकाल रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनोें छह जनविश्वास यात्राओं (Jan Vishwas Yatra) का आयोजन किया गया है। इनमें से यह चौथी यात्रा है जो हिन्दू राजा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अम्बेडकरनगर से शुरू हुई हैं।
यात्राओं का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, श्रीमती स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।