TRENDING TAGS :
बेपरवाह लखनऊ! मास्क के नाम पर हो रहा मजाक, न तो सतर्क हुआ प्रशासन न ही राजधानी के लोग
लखनऊ में कोरोना के नये वैरियंट के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन लखनऊ प्रशासन है कि चेकिंग के नाम पर सिर्फ़ खिलवाड़ कर रहा है।
Lucknow: राजधानी लखनऊ में कोरोना के नये वैरियंट के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन लखनऊ प्रशासन है कि चेकिंग के नाम पर सिर्फ़ खिलवाड़ कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मास्क चेकिंग को लेकर सख़्त आदेश दिए हैं लेकिन प्रशासन उनके आदेशों की भी अनदेखी कर रहा है।
Newstrack.com की टीम इस बात की पड़ताल करने जब लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुँची तो वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गयी।
स्टेशन पर घूम रहे लोगों में कुछ लोगों को छोड़कर बाक़ी सब बेधड़क बिना मास्क के घूम रहे थे।
जिन ज़िम्मेदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना था वो खुद वहाँ मौजूद नहीं थे।
तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाइये कि लखनऊ इस महामारी को लेकर कितना बेपरवाह है।
टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया हर जगह बड़ी संख्या में लोगों ने भीड़ लगा रखी थी।
ये दृश्य सिर्फ़ रेलवे स्टेशन का ही नहीं था जब Newstrack. com की टीम इसकी पड़ताल करने चारबाग़ बस स्टेशन पहुँची तो वहाँ भी माहौल चौंकाने वाला था।
बस स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। बस के ड्राइवर और टिकट कंडक्टर भी बिना मास्क के घूम रहे थे।
लोहिया अस्पताल में बड़ी संख्या में हुई चेकिंग
ऑमिक्रान के लगातार बढ़ते केस के बाद लखनऊ के लोहिया अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चेकिंग कराने पहुँचे।