×

Lucknow News: पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 28 नए मामले आए सामने, CM योगी ने कहा- 'तेजी से स्थापित किए जाएं पीकू-नीकू बेड्स'

बीते 24 घण्टों में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इतने ही समय में 3,82,023 वैक्सीन की डोज दी गई है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Raj
Published on: 7 Aug 2021 8:14 PM IST
File photo taken from social media
X
फाइल फोटो योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सिनेशन के मामले में पहले स्थान पर है। अब तक पांच करोड़ बत्तीस लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। तो, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केसों में भी कमी देखने को मिली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घण्टों में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इतने ही समय में 3,82,023 वैक्सीन की डोज दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सरकारी आवास पर हुई बैठक में निर्देश दिए कि 'प्रदेश में कोविड-19 से बचाव एवं उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर प्रभावी बनाए रखा जाए।'


प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो-सोशल मीडिया)



ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:-

• प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 58 है।

• वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 586 रह गई है। इसमें से 395 रोगी होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

• प्रदेश में अब तक कुल 16,85,357 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 98.6% है।

• प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,54,007 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 6.72 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है।

• सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक 3,58,68,159 घरों में रहने वाले 17,24,19,549 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

• प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है। कल 3,82,023 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। अब तक वैक्सीन की कुल 5.32 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं, यह संख्या देश में सर्वाधिक है।

• प्रत्येक शनिवार को कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों हेतु नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगने वाले नियमित टीका अवश्य लगवाएं।

• अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना से बचाव हेतु निर्धारित समय-सीमा में टीके की दोनों वैक्सीन लेना आवश्यक है। 50 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी नागरिक टीकाकरण शीघ्र कराएं।

• संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने हेतु सभी नागरिक निरंतर कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से पालन करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में दिए निर्देश:-


फाइल फोटो -(फोटो-सोशल मीडिया)

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक कर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव एवं उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि 'प्रदेश में संक्रमण का प्रसार तेजी से कम हुआ है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ। इसलिए कोरोना से बचाव के संबंध में पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है।'

इन जिलों में नहीं बचे हैं एक भी मरीज़

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, अमेठी, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, मीरजापुर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोविड संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 है।

रोजाना ढ़ाई लाख सैम्पल की हो जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। प्रतिदिन 2.50 लाख सैंपल की जांच की जाए।'

उन्होंने कहा कि 'कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। इसके दृष्टिगत सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण को प्रोत्साहित किया जाए।'

पीकू-नीकू बेड्स तीव्र गति से स्थापित हों

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि 'स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी सोमवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति की बैठक आहूत कर शिक्षण संस्थानों की समयावधि तथा संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देशों को तय किया जाए। उन्होंने कहा कि 'कोरोना संक्रमण के संबंध में भविष्य के आकलन के दृष्टिगत चिकित्सकीय सुविधाओं को जल्द सुदृढ़ किया जाए। पीकू व नीकू बेड्स तीव्र गति से स्थापित किए जाएं।'



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story