×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: किसानों के पक्ष में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी, CM योगी से है शिकायत

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लिया पक्ष

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 27 Sept 2021 5:29 PM IST
Lucknow News: किसानों के पक्ष में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी, CM योगी से है शिकायत
X

Lucknow News: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केन्द्र की और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए अनगिनत कामो से वह संतुष्ट नहीं है। उन्होनें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक बार फिर पत्र लिखकर गन्ना मूल्य बढाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, ढुलाई आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। परंतु मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई।

बतातें चलें कि अभी कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इससे पहले भी वरूण गांधी(Varun Gandhi) एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लिख चुके हैं। गत 12 सितंबर को मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में वरूण गांधी (Varun Gandhi) ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लिखे गये पत्र में वरुण गांधी ने कहा कि आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ने की आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की है। वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है, इसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं। लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है।

उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों ने मेरे माध्यम से आपको अवगत कराने का निवेदन किया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, ढुलाई आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है परंतु इसके मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई।

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा, ''इस विषय में मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए।"

भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी कारणवश और मूल्य वृद्धि संभव न हो तो उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से घोषित किये गये गन्ना मूल्य के ऊपर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story