Lucknow News: बाबू जी धीरे चलना...जरा संभलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में

Lucknow News: राजधानी लखनऊ को भले ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया हो, लेकिन दावे सच्चाई से कोसों दूर है।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shreya
Published on: 9 Aug 2021 4:43 PM GMT (Updated on: 9 Aug 2021 4:47 PM GMT)
Lucknow News: बाबू जी धीरे चलना...जरा संभलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में
X
सीवर लाइन का काम करते कर्मचारी (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lucknow News: ये देखिये स्मार्ट सिटी की खूबसूरती....... जरा संभल कर चलिएगा, नहीं तो आपको मुंह की खानी पड़ सकती है। राजधानी लखनऊ को भले ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया हो, लेकिन दावे सच्चाई से कोसों दूर है। आप तस्वीरें देखिये और अंदाजा लगाइये कि आप उस शहर की सड़कों को देख रहे हैं जहां सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर दर्जनों मंत्री रहते हैं। जहां आए दिन गड्डा मुक्त सड़कों का नारा दिया जाता है, लेकिन आलम यह है कि सड़क पर गड्ढा नहीं, गड्ढों में सड़क देखने को मिलेगी।

कई महीनों से खुदी है सड़क

लखनऊ के कई पॉश इलाकों में सड़क पिछले कई महीनों से खुदी पड़ी है। दरअसल, आजकल लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है, जिसके चलते सड़कें खोद दी गयी है, लेकिन नगर निगम की सुस्त चाल के चलते पिछले कई महीनों से सीवर लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते सड़कों की हालत बद से ज्यादा बदत्तर है, और इसका खामियाजा भुगत रहे हैं लखनऊवासी।

घंटों जाम से जूझते हैं लोग

सड़क खस्ताहाल होने से ट्रैफिक रेंगने लगता है और उससे लगता है कभी न ख़त्म होने वाला जाम, जिसमें लखनऊवासी घंटों जूझते रहते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश को गड्ढामुक्त बनाना है लेकिन ये महज एक जुमला बनकर रह गया, आये दिन किसी का हाथ-पैर टूट रहा है तो किसी की जान जा रही है। पुलिस भी ऐसे मामले को दुर्घटना में दर्ज कर लेती है, लेकिन जिस विभाग की गड्ढे वाली सड़क मौत का कारण बनी, उस विभाग पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

यहां देखें तस्वीरें-

सड़कों पर गड्ढे (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

शहर में चल रहा है सीवर लाइन डालने का काम (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

लखनऊ की सड़कों पर गड्ढे (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

सीवर लाइन डालते कर्मचारी (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

(फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

सड़क पर गड्ढों से होती है परेशानी (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

(फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

दिन भर उड़ती धूल से बढ़ता है वायु प्रदुषण

खस्ताहाल सड़क होने के चलते जब वाहन उनके ऊपर से गुजरते हैं तो दिनभर धूल उड़ती है जिससे वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है साथ ही धूल लोगों के नाक और मुंह से अंदर जाती है जिससे लोगों के स्वास्थ पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अगर हम आकड़ों की बात करें तो लखनऊ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है

प्रमुख ख़राब सड़कें

नेशनल कॉलेज से क्लार्क अवध

परिवर्तन चौक से डालीगंज पुल तक

लालबाग नावेल्टी से सफ़ेद बारादरी

डालीगंज पुल से जुबली कॉलेज तक

मुंशी पुलिया से अरविंदो पार्क तक

बाबूगंज पार्क की ओर से निरालानगर

सेक्टर-22 में आम्रपाली चौराहा से कलेवा

सीतापुर रोड से पेप्सी गोदाम के बगल से भरतनगर

हुसड़िया से हैनीमैन तक

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story