Lucknow News: आतंकवादी वाले बयान पर बोले केजरीवाल, कहा- 'कोई भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है, सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा'

Lucknow News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के आतंकवादी वाले बयान पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि "ये जिसे देखो, उसे आतंकवादी बोल देते हैं। थोड़े दिन पहले जब किसानों का आंदोलन चल रहा था, तो कहते हैं देश के सारे किसान आतंकवादी हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Feb 2022 11:23 AM GMT
Lucknow News in Hindi
X

 लखनऊ में अरविंद केजरीवाल।  

Lucknow News: लखनऊ में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा आयोजित जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बयान पर जवाब दिया। साथ ही, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि जब 100-100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो माँ कहती है 'बेटा सो जा वरना केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) आ जाएगा।' केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है।

उन्होंने कहा कि "केंद्र में पिछले पांच साल से मोदीजी का राज है। यहां पर योगीजी का राज है। 70 साल से देश में कांग्रेस और बीजेपी का ही राज है। इनके 70 साल राज करने के बाद भी, इनके पास एक काम नहीं है, गिनाने को। अगर इनके पास काम होता गिनाने को, तो ये केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को आतंकवादी नहीं बोलते।"

'बीजेपी और कांग्रेस के पास काम नहीं गिनाने को'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पास काम नहीं है गिनाने को। पांच साल में, सात साल में मोदीजी ने एक काम नहीं किया केंद्र में। योगीजी ने एक काम नहीं किया उत्तर प्रदेश में। कांग्रेस वालों ने एक काम नहीं किया 70 सालों में। अब इनको वोट मांगने के लिए कहना पड़ रहा है कि केजरीवाल आतंकवादी है। केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को आतंकवादी कहकर वोट मांग रहें।

'किसानों को भी आतंकवादी बोल रहे थे'

अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भाजपा के आतंकवादी वाले बयान पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि "ये जिसे देखो, उसे आतंकवादी बोल देते हैं। थोड़े दिन पहले जब किसानों का आंदोलन चल रहा था, तो कहते हैं देश के सारे किसान आतंकवादी हैं।" दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइकिल बम वाले बयान को लेकर कहा कि ये साइकिल चलाने वाले गरीबों पर चोट है। केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने कहा कि जो देश में साइकिल चलाते हैं, वो सारे आतंकवादी हैं। ये सारे गरीबों को आतंकवादी बोल रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story