×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vaccination in Lucknow: सोमवार को 29129 लोगों को लगी वैक्सीन, झूलेलाल मंदिर में लगी 1700 वैक्सीन

लखनऊ में सोमवार को 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 14581 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 8143 युवक व 6438 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 4735 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

Shashwat Mishra
Published on: 10 Aug 2021 9:10 AM IST
corona vaccination
X

वैक्सीनेशन की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Vaccination in Lucknow: कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से जुटी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों में लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट व इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम व्यापक रूप से किया जा रहा है। वैक्सिनेशन के कार्य में भी रफ्तार दी जा रही है, इसके लिए पिछले हफ़्ते मेगा वैक्सिनेशन का आयोजन भी किया गया था। राजधानी में सोमवार को कुल 29129 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 16024 पुरुष व 13105 महिलाओं का नाम शामिल है।

18+ वर्ष के 14581 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 14581 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 8143 युवक व 6438 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 4735 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 2707 युवक व 2028 युवतियां हैं। साथ ही 25 स्वास्थ्य कर्मियों (10 पुरुष व 15 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 120 हेल्थ केयर वर्कर्स (65 युवक और 55 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (09 अगस्त):-

• कुल 29129 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 16024 पुरुषों को व 13105 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 14581

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 4735

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 25

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 120

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 50

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 153

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 4289

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2608

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1574

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 994

झूलेलाल मंदिर में 1700 लोगों को लगी वैक्सीन

बता दें कि, राजधानी के भगवान झुलेलाल मंदिर ट्रस्ट इंदिरा नगर में आयोजित तीन दिवसीय वैक्सिनेशन कैम्प में 1700 से अधिक को वैक्सीन लगाई गई। संस्था के अध्यक्ष हंसराज राजपाल ने बताया कि इस वैक्सिनेशन कैम्प में सिंधी समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। अगला वैक्सीनेशन कैम्प दो दिन बाद कृष्णानगर में आयोजित होगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story