×

Lucknow News: वैक्सीनेशन में UP नंबर-1: पिछले 24 घण्टों में मिले 27 नए मरीज़

कोविड-19 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 27 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

Shashwat Mishra
Published on: 11 Aug 2021 8:11 PM IST
corona vaccination
X

वैक्सीनेशन की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को और बेहतर करने हेतु 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की नीति के अनुरूप प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 27 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। वहीं, राज्य में साढ़े पांच करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

59 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज़

बैठक में सीएम को बताया गया है कि विगत 24 घंटे में हुई 2,39,909 कोविड सैंपल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है। सीएम योगी को अवगत कराया गया कि आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

पिछले 24 घण्टों में मिले 27 नए मरीज़

मुख्यमंत्री को बताया गया कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 6,81,37,752 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई ट्रेस्टिंग में 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 16,85,555 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

शनिवार के दिन लगेंगी सेकेंड डोज़

मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर मिलना सुनिश्चित कराया जाए। शनिवार का दिन सेकेंड डोज के लिए आरक्षित रखें। विदेशी नागरिकों व असहाय/निराश्रितजनों के टीकाकरण के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए।

साढ़े पांच करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी

बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 5.50 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश एक मात्र राज्य है, जहां अब तक सर्वाधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 4.64 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story