TRENDING TAGS :
Lucknow news: बालू अड्डे इलाके में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, 55 लोग सिविल अस्पताल में हुए भर्ती
राजधानी के बालू अड्डे इलाके में डायरिया की वजह से अब तक करीब 200 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।
Lucknow news: राजधानी के बालू अड्डे इलाके की हालत खराब होती जा रही है। डायरिया की वजह से अब तक करीब 200 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। बुधवार को 55 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें ज्यादातर मरीज़ 20-40 साल की उम्र के हैं। इससे पहले 32 मरीज़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती थे। मौजूदा समय में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों की संख्या 87 हो गई है।
इलाके में तैनात हैं तीन एम्बुलेंस
बालू अड्डे इलाके में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देश पर हेल्थ पोस्ट सेंटर का संचालन 24 घंटे हो रहा है। वहीं, तीन एम्बुलेंस भी लगाई गई हैं। जिससे जरूरत के अनुसार मरीज को बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सके। बता दें कि, बुधवार को 20 मरीज़ हेल्थ पोस्ट सेंटर पर आए थे, जिन्हें बाद में सिविल अस्पताल भेजा गया।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने दिए ये निर्देश
बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी बालू अड्डे क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। डीएम ने यहां पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 'ओआरएस, क्लोरीन टेबलेट और विटामिन सी की टैबलेट घर-घर बांटें।' डीएम द्वारा प्रति सौ घर पर एक आशा कार्यकत्रियों को तैनात किया गया है। जो रोजाना घरों का भ्रमण करेंगी। लोगों को दवाएं देंगी। बता दें कि बालू अड्डा मोहल्ला घनी आबादी वाला है। यहां करीब 500 घर हैं। डीएम ने बताया कि अगले 10 दिनों तक यह मेडिकल मॉनिटरिंग चलेगी।
बदली जाएंगी पानी की सभी पाइपलाइन
जलकल विभाग के जीएम एसके वर्मा ने बताया कि 'यहां की पानी की लाइनें बदली जाएंगी। आठ टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। लोगों को पर्याप्त पानी मिल रहा है। पराग की तरफ 12 हजार लीटर का एक बड़ा टैंक खड़ा कराया गया है। जो टैंकर खाली हो रहे हैं, उन्हें रिफिल कराया जा रहा है।' बता दें कि, अगले 10-12 दिनों में पानी की सभी पाइपलाइन बदल दी जाएंगी।