×

Lucknow News: राजधानी के कॉलेजों की मेरिट लिस्ट 1 सितम्बर को हो सकती है जारी

लखनऊ में कालेजों में एडमिशन शुरू है, ज्यादातर कॉलेजों ने दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है।

Krantiveer
Published on: 23 Aug 2021 5:01 PM GMT
KKC College Lucknow
X

केकेसी कॉलेज की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: लखनऊ में कालेजों में एडमिशन शुरू है, ज्यादातर कॉलेजों ने शुरुआत में ही दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कॉलेजों ने 1 सितंबर को मेरिट सूची जारी करने की भी फैसला लिया है। दाखिले ऑनलाइन माध्यम से लिए जा रहे हैं। कुछ कॉलेजों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन की सुविधा दे रखी है। हालांकि कुछ कॉलेजों द्वारा दाखिले के लिए आवेदन की तारीख भी बढ़ाई जा सकती है।

केकेसी में 28 अगस्त तक अभी एडमिशन लिए जा रहे हैं। बीए फर्स्ट ईयर में अभी तक 8 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि यहां करीब सवा 4 हजार सीट है। बी.कॉम, बीबीए तथा लॉ में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हो रहे है। प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। केकेवी कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. राकेश चंद्रा ने बताया कि यूजी में दाखिले के लिए पहले 16 अगस्त तक आवेदन लिए जाने थे, मगर अब बढ़ाकर आवेदन की तारीख 28 अगस्त कर दी गई है। जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बी कॉम और पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स है। महाराजा बिजली पासी राजकीय उत्तर महाविद्यालय के प्रवेश फार्म 31 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं और अब बताया जा रहा है कि कई कॉलेज में 1 सितम्बर को मेरिट लिस्ट घोषित की जा सकती है। केकेसी में बीए की 880 रेगुलर, 200 सेल्फ फाइनेंस, बी काम 880 रेगुलर, 200 सेल्फ फाइनेंस सीट है और बीएससी बायो 420 रेगुलर, बीएससी गणित 420 सीट है इसके साथ एलएलबी 320 सीट, बीबीए 60 सीट सेल्फ फाइनेंस, बीकाम आनर्स 60 सीट सेल्फ फाइनेंस है। बीएससी कंप्यूटर साइंस 60 सीट सेल्फ फाइनेंस, बीएससी स्टैटिसटिक्स 60 सीट सेल्फ फाइनेंस, बीपीएड 50 सीट सेल्फ फाइनेंस, एम काम एप्लाइड इकोनोमिक्स 60 सीट सेल्फ फाइनेंस, एम. काम 60 सीट सेल्फ फाइनेंस, एमएससी बाटनी 30 सीट सेल्फ फाइनेंस, एमएससी फिजिक्स 30 सीट सेल्फ फाइनेंस है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story