×

Flood In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के 437 गांव बाढ़ से प्रभावित, हालात पर सरकार की है पैनी नजर

Flood In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अभी चिंताजनक है। 13 जिलों के 437 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिसको देखते हुए सरकार अलर्ट है।

Network
Report NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 20 Sept 2021 2:47 PM IST
437 villages in 13 districts of Uttar Pradesh affected by floods, the government is keeping a close eye on the situation
X

उत्तर प्रदेश में 437 गांव बाढ़ से प्रभावित: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

Flood In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात पर राज्य सरकार (State government) अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं । जहां कहीं भी नदियों का जलस्तर ऊपर है उन नदियों के आसपास के क्षेत्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में 437 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च एवं रेस्क्यू (rescue) हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी (NDRF, SDRF and PAC) की कुल 64 टीमें तैनाती की गयी है। 6393 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 1283 मेडिकल टीमें लगायी गयी है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद (Uttar Pradesh Relief Commissioner Ranvir Prasad) ने बताया कि प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5.1 मिमी के सापेक्ष 6 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 710.4 मिमी औसत वर्षा हुई,जो सामान्य वर्षा 754.2 मिमी के सापेक्ष 94 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी बदांयू, शारदा खीरी, घाघरा-बलिया, तथा क्वानों-गोंडा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।

फोटो- सोशल मीडिया

13 जनपदों में 437 गांव बाढ़ से प्रभावित

प्रदेश के 13 जनपदों में 437 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 64 टीमें तैनाती की गयी है, 6393 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी हैं तथा 1283 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 55551 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

फोटो- सोशल मीडिया

बाढ़ क्षेत्र में सरकार की व्यवस्था

प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 325220 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 615128 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 276938.58 मी. त्रिपाल, पानी के 249718 पाउच, ओआरएस के 248470 पैकेट तथा 2733688 क्लोरीन टेबलेट वितरित की गयी है। प्रदेश में 1134 बाढ़ शरणालय तथा 1327 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1830 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 5638 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 844404 है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story