×

Lucknow News: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 422 एफआईआर दर्ज

Lucknow News: आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,46,193 पोस्टर के 21,67,055 बैनर के 15,46,564 तथा 7,85,335 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Jan 2022 9:10 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

Lucknow News: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 422 एफआईआर दर्ज। 

Lucknow News: आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के तहत चुनाव आयोग (Election commission) कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,46,193 पोस्टर के 21,67,055 बैनर के 15,46,564 तथा 7,85,335 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,54,957 पोस्टर के 7,17,945 बैनर के 4,56,257 तथा 2,84,517 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Uttar Pradesh Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि विधान सभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 64,58,823 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 48,45,147 एवं निजी स्थानों से 16,13,676 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं।

अब तक 7,67,501 लाइसेन्सी शस्त्र कराएं गए जमा: अजय कुमार शुक्ला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Uttar Pradesh Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कहा गया है। इसमें पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,67,501 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराएं गए। अब तक 450 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 1145 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 26,99,361 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 422 एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 56 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6248 शस्त्र, 6509 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 177 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 108 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

आबकारी एवं पुलिस विभाग ने 18.20 करोड़ रुपये से अधिक का कैश किया बरामद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Uttar Pradesh Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 14.80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 6,66,402 लीटर मदिरा जब्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 18.20 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 98.30 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक लगभग 25.05 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 6848 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 21.49 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 56.23 किग्रा ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 95.96 लाख रुपये मूल्य की 86.76 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story