×

Lucknow: कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, गंदगी मिलने पर स्टेशन प्रभारियों की लगाई गई क्लास, अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने लिया जायजा

Lucknow: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन शिशिर सोमवंशी ने आज सोमवार को अपने अधीनस्थ मण्डल अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में बेहद कमी पाई, जिसको लेकर वे स्टेशन के प्रभारियों व सफाई ठेकदार को फटकार लगाई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 Dec 2021 10:21 PM IST
Lucknow: कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, गंदगी मिलने पर स्टेशन प्रभारियों की लगाई गई क्लास, अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने लिया जायजा
X

सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर निर्देश देते हुए अपर मण्डल रेल प्रबंधक शिशिर सोमवंशी। 

Lucknow: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल (North Eastern Railway Lucknow Division) के अपर मण्डल रेल प्रबंधक(परिचालन)शिशिर सोमवंशी (Additional Divisional Railway Manager Operations Shishir Somvanshi) ने आज सोमवार को अपने अधीनस्थ मण्डल अधिकारियों के साथ रेलवे के यात्रियों को स्टेशन पर क्या सुविधाएं दी जा रहीं है, उनकी सुरक्षा की स्टेशन पर क्या-क्या व्यवस्था है, स्टेशनों पर सफाई की क्या व्यवस्था है, इन्ही सब बिंदुओं पर निरीक्षण किया है।

इन रेलवे स्टेशनों का किया निरिक्षण

अपर मण्डल रेल प्रबंधक (Additional Divisional Railway Manager Operations Shishir Somvanshi) ने मैलानी जंक्शन, मिहिबुल्लापुर रेलखंड, मैलानी जंक्शन व गोलगोकर्ण नाथ रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। अपने इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में बेहद कमी पाई, जिसको लेकर वे स्टेशन के प्रभारियों व सफाई ठेकदार को फटकार लगाई। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि स्टेशनों पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई कम्पनी के मैनेजर से कहा कि अगर अगले निरीक्षण में स्टेशनों पर गंदगी दिखी तो आपका अनुबंध कैंसिल कर दिया जायेगा।

यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर दिए निर्देश

इसके बाद अपरमण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ (Additional Divisional Railway Manager Lucknow) ने मैलानी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अंतर्गत बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, रलवे कालोनी, व पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, दुर्घटना सहायता गाड़ी, दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी, कोचिंग डिपो, एकीकृत रनिग रूम, आरपीएफ पोस्ट, एवं चिकित्सीय स्वास्थ यूनिट को देखा। स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता को परखा। साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर खास निर्देश दिए।

इसके बाद अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) ने गोला गोकरननाथ स्टेशन (Gola Gokarnath Station) पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन यार्ड, गुड्स शेड, एवं रेलवे कॉलोनी इत्यादि का निरीक्षण किया तथा मैलानी-मोहिबुल्लापुर रेलखण्ड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल इत्यादि को देखा।

निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) के निरीक्षण के दौरान रेलवे वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर चित्रार्थ चंद्रा, सहायक यांत्रिक इंजीनियर अमित कुमार राय, सहायक विद्युत इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story