×

अटल स्वास्थ्य मेला: पहले दिन 4187 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच, बांटे गए आयुष्मान कार्ड, प्राइवेट अस्पतालों ने भी दी सेवाएं

Lucknow: गुरुवार को राजधानी के चारबाग स्थित डीएवी कॉलेज में 'अटल स्वास्थ्य मेले' का शुभारंभ हुआ। लखनऊवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में मरीजों की निःशुल्क जांच व इलाज किया जाता है।

Network
Report NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 23 Dec 2021 10:07 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

चैकअप करते हुए डॉक्टर। 

Lucknow: गुरुवार को राजधानी के चारबाग स्थित डीएवी कॉलेज (DAV College) में 'अटल स्वास्थ्य मेले' (atal health fair) का शुभारंभ हुआ। लखनऊवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति (district health committee) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले (atal health fair) में मरीजों की निःशुल्क जांच व इलाज किया जाता है। पहले दिन 4187 लोगों की जांच की गई। साथ ही, आयुष्मान कार्ड भी बांटे गए। बता दें कि, इस स्वास्थ्य मेले (atal health fair) में प्रदेश के बड़े प्राइवेट अस्पताल भी मुफ़्त में इलाज मुहैया करा रहे हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति आसानी से इलाज करा सकता है।


पहले दिन 4187 लोगों की हुई निःशुल्क जांच

अटल स्वास्थ्य मेले (atal health fair) में पहले दिन 4187 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और दवाएं दी गईं। इस मौके पर कोविड टीकाकरण (covid vaccination), बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी सलाह के साथ साधनों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड (ayushman card) का वितरण किया गया और रक्तदान शिविर भी लगाया गया। साथ ही, नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan) द्वारा दिव्यांगजन को कृत्रिम अंगों, एल्प्स द्वारा हियरिंग एड का वितरण किया गया। इसके अलावा ट्रायसाइकिल का वितरण भी किया गया। इस मौके पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (Child Development Services & Nutrition) और दिव्यांगजन कल्याण विभाग (Divyangjan Welfare Department) ने भी अपने स्टाल्स लगाए।


प्राइवेट अस्पतालों ने भी दी मुफ्त में सेवाएं

मेले में सरकारी अस्पतालों के साथ मेदांता, सहारा, अपोलो मेडिक्स, ग्लोब मेडिकेयर, चंदन, हेल्थ सिटी, ग्रोवेर डेंटल, टीसीआई, वागा, के.के., कल्प, एक्शन, क्वान्टा, एल्प्स अस्पताल दिल्ली, नारायण सेवा संस्थान, एरा, मेयो, चरक, मिडलेंड, अवध हॉस्पिटल, इप्सम और खन्ना डायगनोस्टिक सेंटर ने भी अपनी सेवाएं दीं और वह कल भी देंगे।


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फैली जागरूकता

स्वास्थ्य मेले में स्वयं सेवी संस्था 'सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च' (सीफार) के तत्वाधान में आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण (covid vaccination), आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme), संचारी रोग, क्षय रोग और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के बारे में जागरूक किया।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने अटल स्वास्थ्य मेले (atal health fair) का उद्घाटन किया। इस मौके पर आशुतोष टण्डन, ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं।


अधिक से अधिक लोगों का किया जाए कोविड टीकाकरण

मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री (Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि "मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। साथ ही, कोविड से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाए।

एक छत के नीचे गरीब एवं असहाय लोगों को मुहैया स्वास्थ्य सेवाएं

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन (Cabinet Minister Ashutosh Tandon) ने कहा कि स्वास्थ्य मेले (atal health fair) के आयोजन का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को एक छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। इस मेले के माध्यम से सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पताल भी सहयोग कर रहे हैं। जहां लोगों की जांच की जा रही है, वहीं उन्हें रेफ़र भी किया जा रहा है।"

अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन एक अच्छी पहल

विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक (Law and Law Minister Brijesh Pathak) ने कहा कि अटल स्वास्थ्य मेले (atal health fair) का आयोजन एक अच्छी पहल है। इससे जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेगा। इस तरह के स्वास्थ्य मेलों का आयोजन भविष्य में होते रहना चाहिए।"


अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं करवाएं मुहैया

मेयर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

मेले में रहे ये उपस्थित

मेले में विधायक डा. नीरज बोरा, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक सुरेश तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नीरज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और डीएवी कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story