TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: केंद्र में शामिल प्रदेश के सातों मंत्री 120 से अधिक विधानसभाओं में 16 से निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 13 Aug 2021 9:55 PM IST
Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सातों मंत्रियों से कहा है कि वह केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकलने का काम करें। इसके तहत केंद्र सरकार में शामिल उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी मंत्री 16 अगस्त से यह यात्रा निकालेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा अलग-अलग स्थानों से प्रारम्भ होगी, जबकि समापन 20 अगस्त को होगा। जन आशीर्वाद यात्राएं उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होंगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होगी।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कर सामाजिक समरसता व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलतंत्र को फलीभूत किया है। देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला सहित वंचित समाज के लोगों को न केवल मुख्यधारा में स्थापित किया बल्कि उन्हें भूमिका व नेतृत्व देकर सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सामाजिक समरसता व समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में स्थापित करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले किये है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ल को उत्तर प्रदेश में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री व जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए किये गए कार्यों को जन-जन तक लेकर जायेंगे और भाजपा सरकार द्वारा देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए किये गये कार्यों को बताते हुए जनता का आशीर्वाद लेंगे।

जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को वृंदावन मथुरा से प्रारंभ होगी। यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी। जबकि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी। यात्रा का समापन मथुरा में होगा। इसी तरह केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करेंगे। यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे यात्रा उन्नाव रायबरेली बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के लिए भी 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर में समापन होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयाग से यात्रा सुरु करेंगी। यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा। जबकि केंद्रीय मंत्री पंकज चैधरी भी 16 अगस्त को ही सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा बस्ती, सिदार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story