×

Lucknow News: राज्य सरकार चलाएगी 'मेरा गांव-मेरा मोहल्ला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड है' मुहिम, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिए निर्देश

Lucknow News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक की। उन्होंने मेरा मोहल्ला, मेरा गांव, मेरी सोसायटी, मेरा वार्ड, मेरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हैं, की मुहिम चलाने के निर्देश दिए।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 Jan 2022 4:23 PM IST
Chief Secretary Durga Shankar Mishra gave instructions to run the campaign mere gaon mere mohalla is fully vaccinated
X

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र। (Social Media) 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona Case In Uttar Praesh) की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब राज्य सरकार (State Government) एक मुहिम चलाने जा रही है, जिसमें हर घर में इस बात की जांच की जाएगी कि उनके घर का कोई सदस्य वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Uttra Pradesh) से छूट तो नहीं गया है । इसके लिए राज्य सरकार (State Government) ने जिला अधिकारियों से कहा है कि वह अपने जिले में एक मुहिम चलाएं जिससे एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने न पाए।

मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक की। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar), शाहजहांपुर (Shahjahanpur), इटावा (Etawah), मैनपुरी (Mainpuri), पीलीभीत (Pilibhit), लखनऊ (Lucknow), बागपत (Baghpat), गाजियाबाद (Ghaziabad) एवं बस्ती (Basti) में वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति पर संबंधित जिलाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य जनपद भी अच्छी प्रैक्टिसेज को अपनाकर वैक्सीनेशन को गति दे सकते हैं।

वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा एवं वैक्सीनेशन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे नोडल अधिकारी

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले ग्राम प्रधानों, एनजीओ, कोटेदारों, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य वर्कर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने मेरा मोहल्ला, मेरा गांव, मेरी सोसायटी, मेरा वार्ड, मेरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हैं, की मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के निर्धारित कुल लक्ष्य को दैनिक लक्ष्य में विभाजित कर तद्नुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रैटजी तय की जाए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नोडल अधिकारी आवंटित जिलों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा एवं वैक्सीनेशन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story